21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति व सौहार्द के साथ होली मनाने का निर्णय

कुंदा : थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ कृतिबाला लकड़ा व संचालन थाना प्रभारी रामबृक्ष राम ने किया. बैठक में होली का त्योहार शांति, सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. त्योहार के दौरान उपद्रवियों, अपराधियों व […]

कुंदा : थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ कृतिबाला लकड़ा व संचालन थाना प्रभारी रामबृक्ष राम ने किया. बैठक में होली का त्योहार शांति, सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. त्योहार के दौरान उपद्रवियों, अपराधियों व गलत अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

डीजे साउंड में अश्लील गाना बजाने व शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. बीडीओ ने आदर्श आचार्य संहिता लगाये जाने के कारण चुनाव आयोग के गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए त्योहार मनाने की अपील की है.

बैठक के बाद उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दिया. इस अवसर पर मुख्य रूप से जिप सदस्या अनिता देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष गंदौरी साव, पंच सदस्य सुरेश यादव, प्रशिक्षु दारोगा भोलनाथ प्रामाणिक, 20 सूत्री उपाध्यक्ष अंबिका सिंह भोगता, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि मनोज साहू, एएसआइ अनिल सिंह,पूर्व मुखिया निरंजन प्रसाद यादव, बैजनाथ यादव, लवकुश गुप्ता,संजय यादव, रंजीत भोक्ता, कमलेश कुमार, श्री यादव, गणेश गंझू, सुरेश कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

पत्थलगड्डा. थाना परिसर में होली को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ वासुदेव प्रसाद व संचालन थाना प्रभारी लव कुमार सिंह ने किया. बैठक में होली का त्योहार भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया.

बैठक में शामिल दोनों समुदाय के लोगों ने पुलिस प्रशासन से त्योहार के दौरान शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की. थाना प्रभारी ने कहा कि होली के दौरान हुड़दंगियों व अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. वहीं बीडीओ ने लोकसभा को लेकर आदर्श अचार संहिता लगाये जाने के कारण चुनाव आयोग की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए त्योहार को शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की.

बैठक के बाद उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर 20 सूत्री अध्यक्ष तिर्थनाथ दांगी, एएसआइ जितेंद्र उरांव, जेएसआइ सुरेंद्र चातर, घनश्याम सिंह, सांसद प्रतिनिधि बीरबल दांगी, पंसस बेबी देवी, पूरन गंझू, मुखिया भरत सिंह भोक्ता, समाजसेवी चमारी राम, जितेंद्र दांगी, प्रकाश दांगी तुलसी दांगी, मृत्युंजय कुमार, मौलाना मुश्ताक, मो अनवर, मो इस्माइल, मो कलाम, मो इशाक, मो सेराजूल समेत कई लोग उपस्थित थे.

इटखोरी : थाना परिसर में शुक्रवार को होली को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ उत्तम प्रसाद की अध्यक्षता में हुई.

इसमें लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता के पालन पर चर्चा हुई. बीडीओ उत्तम प्रसाद ने कहा कि होली शांति और सौहार्द के साथ मनाये. इस अवसर पर सीओ बैद्यनाथ कामती, इंस्पेक्टर पीके चौधरी, प्रमुख गुड़िया देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह,थाना प्रभारी परमानंद मेहरा ,पूर्व थाना प्रभारी अशोक राम ने आचार संहिता का पालन करने का अनुरोध किया, बैठक के बाद होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

शांति समिति के सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. बैठक में भाजपा के मंडल अध्यक्ष बसंत नारायण सिंह, जेवीएम के सतीश सिंह, भद्रकाली कॉलेज के संस्थापक सचिव कुमार यशवंत नारायण सिंह, प्राचार्य डॉ दुलार हजाम,कांग्रेस के रामबृक्ष सिंह ,सीपीआइ के महेंद्र पांडेय,मुखिया सीताराम दांगी, मुकेश राम,उमेश साव, कुसुम देवी,सुनीता देवी, इसहाक मियां,रंजीत सिंह, ननकू यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें