17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1672 बूथों पर 16 लाख मतदाता डालेंगे वोट

हजारीबाग : लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा के बाद सोमवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला व एसडीओ मेघा भारद्वाज ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव संबंधी चर्चा के बाद प्रेस को जानकारी दी. उपायुक्त ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में मतदान छह मई को होगा. […]

हजारीबाग : लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा के बाद सोमवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला व एसडीओ मेघा भारद्वाज ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव संबंधी चर्चा के बाद प्रेस को जानकारी दी. उपायुक्त ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में मतदान छह मई को होगा.

नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होगी. जो 18 अप्रैल तक चलेगी. इस दौरान छुट्टी और त्योहारों के मद्देनजर 13 अप्रैल, 14 अप्रैल और 18 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया बंद रहेगी. 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 22 अप्रैल को नाम वापसी तथा 23 अप्रैल को चुनाव चिह्न आवंटन किया जायेगा. नामांकन भरने का समय सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक रहेगा. डीसी ने बताया कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 16 लाख एक हजार 947 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें रामगढ़ और कोडरमा जिले का जो भाग हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत है वह भी शामिल है. उन्होंने बताया कि मतदान के पहले तक इस संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 1026 लोकेशन और 1672 बूथों पर मतदान होगा.

दल और अभ्यर्थियों के लिए आचार संहिता : डीसी रविशंकर शुक्ला ने कहा कि नामांकन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी तीन से अधिक वाहन का प्रयोग नहीं कर सकते हैं. जबकि चुनाव प्रचार में वाहनों का प्रयोग निर्वाची पदाधिकारी से अनुमति लेकर किया जा सकता है.

चुनाव प्रचार में सेना का प्रयोग वर्जित : डीसी ने बताया कि चुनाव आयोग से निर्देश के मुताबिक किसी भी दल अथवा प्रत्याशी को अपने चुनाव प्रचार में सेना की वर्दी, सेना का फोटो, युद्ध का परिदृश्य समेत किसी भी प्रकार से राजनीतिक लाभ के लिए सेना का इस्तेमाल करने पर कार्रवाई की जायेगी.

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि हुए शामिल : चुनाव संबंधी बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इनमें सीपीएम के गणेश कुमार सीटू, बसपा की शीला देवी, राजद के भुवनेश्वर पटेल, सीपीआइ के कृष्ण कुमार, झामुमो शंभुलाल यादव, भाजपा अनिल कुमार सिन्हा और कांग्रेस के कृष्णा शर्मा शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें