14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाएं होंगी सशक्त, तो देश बनेगा समृद्ध

हजारीबाग : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थानों में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. इनरव्हील एवं युवा इनरव्हील क्लब के तत्वावधान में हजारीबाग, रामगढ़ और रांची से आयी क्लब की महिलाओं ने स्टेशन क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया. शहर की पांच महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उनके विशिष्ट […]

हजारीबाग : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थानों में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. इनरव्हील एवं युवा इनरव्हील क्लब के तत्वावधान में हजारीबाग, रामगढ़ और रांची से आयी क्लब की महिलाओं ने स्टेशन क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया. शहर की पांच महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

दोपहर 12 बजे रैली निकाली गयी. इसमें शोभा सहाय, सुधा वर्मा, दीपा चौहान, सरिता विजय, सीमा सिन्हा रजनी सहाय, शोभा अग्रवाल, रंजना सहाय, पुनीत कौर, शिल्पी,सरिता, तनुजा, कांति, विद्या जायसवाल, मुक्ता, रीना, श्रीपर्णा समेत कई महिलाएं शामिल हुईं.

महिला दिवस पर संगोष्ठी : सीपीआइएम कार्यालय में महिला दिवस पर संगोष्ठी हुई. यहां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और उसके ऐतिहासिक महत्व पर लोगों ने विचार रखे. गणेश कुमार सीटू ने कहा कि भारत में आधी आबादी इसके इतिहास से अपरिचित है. संगोष्ठी में रंजना देवी, सुषमा, प्रबीला देवी ने अपने-अपने विचार रखे. मौके पर कौशल्या देवी, उगनी मोसोबात, सुभा देवी, बिंदिया देवी, ईश्वर महतो, विपिन सिन्हा, रमेश राम आदि शामिल हुए. धन्यवाद ज्ञापन रुक्मिणी देवी ने किया.
उत्क्रमित उवि सलगा में कार्यक्रम : उत्क्रमित उवि सलगा में महिला दिवस मनाया गया. विधि सेवा प्राधिकार हजारीबाग की ओर से कार्यक्रम में महिलाओं को कानून की जानकारी दी गयी. प्राचार्य किरण सिन्हा ने अध्यक्षता की. अधिवक्ता मो मुअज्जम, भैया मुकेश ने महिलाओं के लिए उपलब्ध अधिकारों के बारे में जानकारी दी. मौके पर शिक्षिका विभा कुमारी, रीता, शारदा, सरोज भेंगरा, बबीता अग्रवाल, अनिता कुशवाहा, आभा देवी, सरयू अग्रवाल, राजकुमार रवि आदि उपस्थित थे .
महिला दिवस पर परिचर्चा : गौतम बुद्ध बीएड कॉलेज में महिला दिवस पर परिचर्चा हुई. विभावि अर्थशास्त्र विभाग की प्रध्यापिका डॉ इरशाद खुर्शीद ने कहा कि महिलाओं में आत्मविश्वास जगाना जरूरी है. महिलाएं केवल घरेलू कामकाज के लिए नहीं बनी है. उनकी प्रतिभा को उभरने के लिए अवसर जरूरी है. परिचर्चा को वीणा प्रसाद, सरिता देवी, बसुंधरा कुमारी ने संबोधित किया. संचालन प्रशिक्षु निराला भारती एवं रजनी माला ने किया. मौके पर मनोज कुमार, प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव, प्रमोद प्रसाद, पुष्पा कुमारी, सलोनी गुप्ता,डॉ पुष्पा सिंह, रामावतार रविदास, अर्चना कुमारी, गुलशन, महेश, जगेश्वर, दिलीप आदि उपस्थित थे.
सोशल सिक्यूरिटी आर्गेनाइजेशन : राष्ट्रीय मानवाधिकार ओर सोशल सिक्यूरिटी आर्गेनाइजेशन की ओर से महिला दिवस मनाया गया. इसकी अध्यक्षता श्रेया सिन्हा ने की, संचालन राकेश सिंह ने किया. मौके पर वीणा कुमारी, रौशनी कुमारी, गीता सिंह, मीनू कुमारी, आरती, सुधा, गौरव समेत काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं. उपमहापौर राजकुमार लाल ने भी संबोधित किया.
जन जागरण केंद्र में कार्यक्रम : जन जागरण केंद्र सभागार में महिला दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि पूर्वी वन विभाग के डीएफओ स्मिथा पंकज व डीडीएम नाबार्ड प्रेम प्रकाश, कृषि विज्ञान केंद्र की निदेशिका सिस्टर संजीता, अंजना, अनुपमा, रामेश्वर सिंह ने कार्यक्रम का उदघाटन किया.सचिव रामेश्वर सिंह ने संस्था की ओर से महिलाओं के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी. मौके पर मंजू देवी, यशोदा देवी, लता देवी, राधा देवी, शांति देवी, बुधनी देवी, बसंती देवी, नीलम सिंह, सुलेखा कुमारी, सुदिप्ता कुमारी, नेहा कुमारी, शकुंतला देवी आदि मौजूद थीं.
स्वर्ण जयंती पार्क में कार्यक्रम : स्वर्ण जयंती पार्क में सागर भक्ति संगम ने महिला दिवस मनाया. नारी शक्ति की महत्ता पर परिचर्चा हुई. अध्यक्षता केसी मेहरोत्रा ने की. उन्होंने कहा कि नारी सृष्टि की चेतन शक्ति है. परिवार की जननी है. उषा सहाय, परमानंद सिंह, उमेश गोप, मनोज कुमार, महेंद्री देवी, बिंदेश्वरी वर्मा, सुरेश ठाकुर ने भी अपने-अपने विचार रखे.
अवसर संस्था ने मनाय महिला दिवस : अवसर संस्था की ओर से उत्सव हॉल में महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सचिव विकास कृष्ण गहलौत, हर्ष अजमेरा, अधिराज नारायण सिंह, संतोष कुमार, जयसिंह, शमीम शमशाद ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया. सचिव ने महिलाओं को फूट के लोटे से चरण स्पर्श किया. वक्ताओं ने महिलाओं को अपने अधिकार के लिए जागरूक होने का आह्वान किया.
बनाहप्पा में कार्यक्रम : स्नेहदीप हॉलीक्रॉस मवि बनाहप्पा में महिला दिवस मनाया गया. परियोजना निदेशिका अनुजा राणा, बीपीओ ममता सिंह, और प्रेमलता ने महिलाओं को सशक्त होने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. मौके पर पुष्पा टोप्पो, प्रीष्का टोप्पनो, सरिता कुमारी, विजय टुडु, सरजु यादव, सपना गुप्ता समेत कई लोग शामिल थे. जानकारी सिस्टर ब्रिटो ने दी.
शक्ति ऑटोमोबाइल्स में कार्यक्रम : शक्ति ऑटोमोबाइल्स डेमोटांड़ एवं कारगिल प्वाइंट में विश्व महिला दिवस पर शहीद की पत्नी पार्वती देवी ने महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया. इसके पूर्व उन्होंने केक काटा. पार्वती देवी ने कहा कि महिलाओं को सशक्त होना है. इस अवसर पर भारत पेट्रोलियम के सहायक प्रबंधक पृथ्वीराज, शिवशंकर, रविशंकर, सोनल, कुंदन हरे राम, मंजू, जगेश्वर, वाणिज्यकर पदाधिकारी अभिषेक पांडेय, राजेश दूबे, सीता देवी, रितू, गीता, अर्चना, अनुराग,विनय, संजीव, प्रमोद व राजीव आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें