तीन उग्रवादियों के किया ढेर, कई को लगी है गोली: डीआइजी
हजारीबाग : हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडू बागुतावर जंगल में गुरुवार को हुई मुठभेड़ के बाद मारे गये तीनों टीपीसी उग्रवादियों की पहचान पुलिस ने कर ली है. जिन उग्रवादियों को मुठभेड़ में मार गिराय गया, उनमें बड़कागांव के कोइलांग पतरा निवासी जागेश्वर गंझू उर्फ जग्गू, बुढ़मू के मक्का गांव निवासी सुंदर गंझू और चतरा के पिपरवार निवासी प्रकाश महतो शामिल हैं.
हथियारों की हो रही है जांच: डीआइजी पंकज कंबोज ने मीडिया से कहा कि एक्स 95 हथियार लेकर कुछ उग्रवादी भागे. इस क्रम में इस हथियार के तीन मैगजीन छोड़ गये. एक्स-95 हथियार सीआरपीएफ और जगुआर के पास रहता है.
डीआइजी के अनुसार संभवत: इन हथियारों को उग्रवादियों ने लूटा था. जब्त एके 47 और इंसास राइफल की जांच की जा रही है. जब्त चाइनीज पिस्टल टीपीसी उग्रवादियों के पास कहां से पहुंची, इसकी जांच चल रही है. डीआइजी ने कहा कि मुठभेड़ के वक्त करीब 500 राउंड गोलियां सीआरपीएफ-190 बटालियन और पुलिस की ओर से चलायी गयी, जबकि एक सौ राउंड से अधिक गोलियां उग्रवादियों ने चलायी.
मुठभेड मे तीन उग्रवादी ढेर हो गये, जबकि दस्ता में शामिल अन्य उग्रवादी फरार हो गये. चतरा एसपी अखिलेश वी वारियर ने कहा कि मुठभेड में तीन नक्सलियों के मारे जाने के अलावा अन्य उग्रवादियों को भी गोली लगी है. सर्च अॉपरेशन चल रहा है.
सूचना के बाद हुई कार्रवाई: डीआइजी के अनुसार सूचना मिली थी कि 12-15 की संख्या में टीपीसी उग्रवादी टंडवा-केरेडारी एवं पिपरवार के सीमावर्ती क्षेत्रों में घूम रहे हैं. दस्ता में आजाद उर्फ मुकेश गंझू, भीखन गंझू, जग्गू गंझू और प्रकाश महतो के शामिल होने की सूचना मिली थी.
सूचना के आधार पर सीआरपीएफ-190 बटालियन और चतरा टंडवा थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गयी. सीआरपीएफ और चतरा पुलिस ने संयुक्त छापामारी अभियान चलाया. दूसरे दिन पता चला कि दस्ता केरेडारी के बुंडू गांव स्थित बागुतवार जंगल में टिके हैं, जिसके बाद कार्रवाई की गयी.
पुरस्कृत होंगे पुलिसकर्मी: छापामारी दल में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर संजीत कुमार, पवन कुमार, पीके बासन, अजय कुमार, सिमरिया एसडीपीओ सौरव, टंडवा एसडीपीओ आशुतोष एवं शस्त्र बल शामिल थे. डीआइजी पंकज कंबोज ने कहा कि छापामारी दल में शामिल सभी सीआरपीएफ और पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रेसवार्ता में सीआरपीएफ के डीआइजी सुरेश शर्मा, 22 बटालियन के कमांडेट विष्णु गौतम, चतरा एसपी अखिलेश वी वारियर, हजारीबाग एसपी मयूर पटेल मौजूद थे.