सीसीएल मुख्यालय के पदाधिकारियों व सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने लिया घटना का जायजा
घटना की जांच होगी : महाप्रबंधक (सेफ्टी)
गिद्दी(हजारीबाग) : गिद्दी सी परियोजना में बुधवार देर रात सीसीएल डंपर पलटने से ऑपरेटर वंशीलाल मांझी घायल हो गये. उन्हें सिर में चोट लगी है. उनका इलाज नयीसराय अस्पताल में चल रहा है. घटना के विरोध में लगभग 12 घंटे तक गिद्दी सी में उत्पादन कार्य ठप रहा. मजदूर नेताओं व ऑपरेटरों ने गिद्दी सी कोलियरी प्रबंधन से वार्ता की.
इसके बाद परियोजना में उत्पादन कार्य बहाल किया गया. सीसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक सेफ्टी एसबी मराठे, अनिल कुमार, अजय कुमार, अरगडा महाप्रबंधक केके सिन्हा, सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्य उदय सिंह, विकास कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया. महाप्रबंधक सेफ्टी एसबी मराठे ने कहा कि इस घटना की जांच होगी.
जानकारी मिली है कि रात्रि पाली में सतकड़िया बस्ती के ऑपरेटर वंशीलाल मांझी गिद्दी सी परियोजना की चालू खदान में डंपर (60398) में कोयला लाद कर डिपो में अनलोड करने जा रहे थे. इसी दौरान खदान के हॉल रोड में अचानक डंपर कार्य करना बंद कर दिया. इसके बाद डंपर पीछे की ओर लुढ़क कर पलट गया. ऑपरेटर वंशीलाल मांझी को सीसीएलकर्मियों ने खिड़की से बाहर निकाला. उन्हें गिद्दी अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने नयीसराय रेफर कर दिया.
वंशीलाल मांझी को सिर में पांच टांके लगे हैं. ऑपरेटरों ने नाराजगी जताते हुए गिद्दी सी परियोजना का उत्पादन कार्य रात 1.30 बजे से बंद कर दिया. गिद्दी सी पीओ ने मजदूर नेताओं व ऑपरेटरों से वार्ता की. वार्ता में गिद्दी सी पीओ यूसी गुप्ता ने आश्वासन दिया कि अब से सुरक्षा नियमों का पूरा ख्याल रखा जायेगा. इसके बाद गुरुवार दिन के 1.30 बजे उत्पादन कार्य बहाल कर दिया गया.
डंपर को हॉलरोड से उठाने का प्रयास किया जा रहा है. वार्ता में अरुण कुमार सिंह, संजय शर्मा, करुण सिंह, जन्मेजय सिंह, मधुसूदन सिंह, मंगरू महतो, युगल राम, दिनेश गोप, लखनलाल महतो, राजेश टुडू, संतू बेदिया, रसका मांझी, नेमन यादव, अंजीत सिंह, सरबजीत सिंह, कालीदास मांझी शामिल थे.
बीइएमएल कंपनी के डंपर परिचालन पर फिलहाल रोक : इस दुर्घटना के बाद कोलियरी प्रबंधन ने माना है कि हॉलरोड की जो स्थिति है, उसमें बीइएमएल कंपनी की डंपर मशीन को चलाना मुश्किल है. प्रबंधन ने सभी बीइएमएल कंपनी की डंपर मशीन के परिचालन पर फिलहाल रोक लगा दी है.