14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में चालक की मौत

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम विधायक के आश्वासन के बाद लोगों ने हटाया जाम कटकमसांडी : हजारीबाग-बड़कागांव मुख्य पथ पर बुधवार की रात कोल कंपनी का कोयला लदा हाइवा फतहा के ओदरना के समीप कनवेयर बेल्ट के रास्ते पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. […]

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम

विधायक के आश्वासन के बाद लोगों ने हटाया जाम
कटकमसांडी : हजारीबाग-बड़कागांव मुख्य पथ पर बुधवार की रात कोल कंपनी का कोयला लदा हाइवा फतहा के ओदरना के समीप कनवेयर बेल्ट के रास्ते पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ओदरना घाटी के पास सड़क किनारे खड़े हाइवा में तेज गति से आ रहा कोल कंपनी की कोयला लदा हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी.
इसमें चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. चालक काफी देर तक गाड़ी में फंसा रहा. स्थानीय ग्रामीण व पुलिस की मदद से मृत चालक को बढ़ी मशक्कत के बाद निकला गया.
मृत चालक की पहचान मनोज कुमार महतो (पिता- सुबोध महतो) के रूप में की गयी, जो बड़कागांव के सिकरी का रहनेवाला है. सूचना पाकर यहां पहुंचे मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर बड़कागांव व हजारीबाग मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलते सदर विधायक मनीष जायसवाल शीघ्र घटनास्थल पर पहुंच मृतक के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवारजनों को सांत्वना दी. साथ ही सड़क जाम कर रहे परिजनों व ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया.
मृतक के परिजन व ग्रामीणों को लेकर मुआवजा दिलाने हेतु कोल कंपनी के कुसुंभा स्थित टीपी 09 कैंटीन पहुंच कर कोल कंपनी के अधिकारी कौशल राज व आरके पटनायक से मिल उचित मुआवजा दिलाने का निर्देश दिये. कोल कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि मृतक के परिजन को मुआवजा के रूप में पांच लाख रुपये का चेक, दाह संस्कार के लिए तत्काल 51 हजार रुपये, मृतक की पत्नी को 10 हजार रुपये प्रतिमाह भत्ता देने व मृतक के बच्चे के स्कूली शिक्षा में हरसंभव सहयोग करने का वादा किया. बड़कागांव के पूर्व विधायक लोकनाथ महतो भी घटनास्थल पर पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें