बरकट्ठा : आदिवासियों दलितों की ओर से मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर बुलाया गया भारत बंद बरकट्ठा में असरदार रहा. आंबेडकर युवा वाहिनी के बैनर तले आयोजित बंदी का भाकपा माले एवं झाविमो ने समर्थन करते हुए बरकट्ठा में जीटी रोड जाम कर दिया. भारत बंद का आयोजन आदिवासियों दलितों के अधिकारों, आरक्षण खत्म करने, 13 प्वाइंट रोस्टर वापस लेने संबंधि मांगो को लेकर किया गया था.
बंद समर्थकों ने मंगलवार की सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक सड़क के बीचों-बीच बैठकर एनएच दो को घंटों जाम कर दिया. बंद समर्थक जनप्रतिनिधियों ने आदिवासियों दलितों के हितों की रक्षा के लिए सरकार की मंशा पर प्रश्न उठाते हुए लिये गये निर्णय को वापस लेने की मांग की. बंद सफल बनाने में आंबेडकर युवा वाहिनी के अध्यक्ष मनोज दास, सचिव प्रमोद रविदास, भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य भुनेश्वर केवट, प्रखंड सचिव शेर मोहम्मद, दिवाकर मोदी, की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
इसके अलावा झाविमो केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य मो कलीम खान, केदार साव, बाबूलाल बिहारी, पूर्व मुखिया अशोक रविदास, दलित मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष बुलाकी रविदास, युवा मोर्चा प्रखंड सचिव प्रमोद रविदास, लखन रविदास, मनोज रविदास, राजाराम मांझी, महेश मांझी, रामजी बेसरा, राजु बास्के, अर्जुन रविदास, नारायण दास, सकलदेव पासवान, शिबू मांझी, सुरेन्द्र पासवान, विश्वनाथ रविदास, राजेश दास, अर्जुन तचरी, छोटी दास समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.
बाद में बरकट्ठा पुलिस निरिक्षक अशोक कुमार राम जाम स्थल पहुंचकर बंद समर्थकों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया.

