10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28657 परीक्षार्थियों ने लिखी परीक्षा, 842 अनुपस्थित रहे

हजारीबाग : जिले के सरकारी स्कूलों में आठवीं बोर्ड की परीक्षा सोमवार को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न हुई. जिले में 104 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली गयी. कुल पंजीकृत 29499 परीक्षार्थियों में 28657 ने परीक्षा दी. वहीं 842 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहें. वीक्षक के रूप में 1639 शिक्षकों को लगाया गया था. डीइओ […]

हजारीबाग : जिले के सरकारी स्कूलों में आठवीं बोर्ड की परीक्षा सोमवार को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न हुई. जिले में 104 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली गयी. कुल पंजीकृत 29499 परीक्षार्थियों में 28657 ने परीक्षा दी. वहीं 842 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहें. वीक्षक के रूप में 1639 शिक्षकों को लगाया गया था. डीइओ लुदी कुमारी ने बताया कि ओएमआर सीट पर बच्चों से परीक्षा ली गयी. हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई.

सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न हुई. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी पहले से की थी. परीक्षा के बाद सभी बच्चों को मध्याह्न भोजन कराया गया. पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा सुशील कुमार राय व डीइओ कुमारी ने दर्जनों परीक्षा केंद्रों पर घूम-घूम कर जायजा लिया. नौवीं की परीक्षा 13-14 को: जिले की सरकारी स्कूल में कक्षा नौवीं की परीक्षा 13-14 फरवरी को ली लायेगी. डीइओ लुदी कुमारी ने बताया कि परीक्षा की तैयारी शिक्षा विभाग करने में जुटे है.

इचाक. जैक द्वारा आयोजित आठवीं बोर्ड की परीक्षा सोमवार को इचाक प्रखंड में शांतिपूर्ण संपन्न हुई. प्रखंड के आठ परीक्षा केंद्रों पर 1613 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. विभिन्न विद्यालयों के 218 विद्यार्थी परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहें. परीक्षा 9.45 बजे सुबह से एक बजे तक चली. बच्चे ओएमआर सीट में प्रश्नों का उतर दिया. इचाक प्रखंड के सरकारी व निजी मध्य व उवि समेत 51 स्कूलों से 1831 विद्यार्थी का रजिस्ट्रेशन कराया गया था. परीक्षा केंद्रों में बच्चों ने परीक्षा लिखी.
उसमें केएन प्लस टू उवि इचाक में 11 विद्यालयों के 416 विद्यार्थी, आरएम प्रो उवि चंदा में 10 विद्यालयों के 398, उत्क्रमित प्लस टू उवि देवकुली में चार विद्यालयों के 84, मवि दरिया में छह विद्यालयों के 206, मवि हदारी में पांच विद्यालयों के 193, मवि डुमरौन में चार विद्यालयों के 80, उत्क्रमित उवि फुफंदी में पांच विद्यालयों के 87 व उत्क्रमित प्लस टू उवि तिलरा कवातू चार विद्यालयों के 149 विद्यार्थी शामिल हुए.
दारू : दारू प्रखंड में आठवीं बोर्ड परीक्षा पांच केंद्रों में शुरू हुई. इसमें 999 विद्यार्थी में शामिल हुए. परीक्षा केंद्र महेशरा उवि में 382, मवि दारू बालिका में 123, मवि हरली में 79, मवि झुरा 135, मवि बालक में 280 विद्यार्थी शामिल हुए. सभी केंद्रों पर 22 विद्यार्थी अनुपस्थित रहें. जिला शिक्षा पदाधिकारी लुदी कुमारी ने महेशरा उवि समेत कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. मौके पर प्राचार्य प्रेम प्रकाश समेत कई शिक्षक मौजूद थे.
बरकट्ठा. बरकट्ठा बीआरसी क्षेत्र के बरकट्ठा व चलकुशा प्रखंड क्षेत्र में आठवीं बोर्ड की परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई. दोनों प्रखंडों में कुल 3375 परीक्षार्थियों के लिए 11 परीक्षा केंद्रों में कदाचारमुक्त परीक्षा का सफल संचालन किया गया. दोनों प्रखंडों में कुल 3317 परीक्षार्थी उपस्थित व 58 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें. सभी केंद्रों पर सीआरपी को पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था. पर्यवेक्षक के रूप में कार्यरत सीआरपी एवं नियंत्रण पदाधिकारी बीइइओ को परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण व निरीक्षण किया. पहली बार इस तरह की परीक्षा आयोजन से बच्चों में उत्साह था.
चलकुशा. प्रखंड में आठवीं बोर्ड की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न हो गयी. बच्चों को बोर्ड परीक्षा से पहले बोर्ड परीक्षा की झलक दिखायी दी. प्रखंड में कुल तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये, जिसमें उत्क्रमित प्लस टू उवि चलकुशा में 460, उत्क्रमित प्लस टू उर्दू उवि रागडीह में 249 व उत्क्रमित उवि सलैयाडीह में 149 बच्चे शामिल हुए. उत्क्रमित प्लस टू उवि चलकुशा के प्रधानाध्यापक मो नौशाद अंसारी ने कहा कि आनेवाले माध्यमिक बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
टाटीझरिया. प्रखंड के चार विद्यालयों में आठवीं बोर्ड की परीक्षा चार केंद्रों में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की देखरेख में शुरू हुई. प्रखंड के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया. प्रखंड के प्लस टू उवि धर्मपुर में 577 विद्यार्थियों में 10 अनुपस्थित रहें, उत्क्रमित उवि टाटीझरिया में 149 विद्यार्थियों में तीन अनुपस्थित रहें, उत्क्रमित मवि मंगरपट्टा में 84 विद्यार्थियों में दो अनुपस्थित रहें व उत्क्रमित मवि परतंगा में 104 विद्यार्थियों में सभी उपस्थित रहें. शिक्षा विभाग के आदेशानुसार 10वीं बोर्ड से पहले आठवीं बोर्ड की परीक्षा ली जाती है. इसमें कुल 899 विद्यार्थी शामिल हुए. धर्मपुर में राजकुमार सिन्हा, रामचंद्र मणिलाल, मनोज पासवान, लखन लाल पांडेय को केंद्राधीक्षक बनाया गया है. जबकि बीपीओ विजय पांडेय सभी केंद्रों की निगरानी में व्यस्त थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें