नाइजेरियन डेलिगेट्स को भाया कटकमदाग का नवादा गांव
कटकमसांडी : नाइजीरिया से आये डेलिगेट्स गुरुवार को हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड के नवादा पंचायत स्थित बनहा टोला में पहुंचे. गांव में स्वच्छता दीप जला कर टीम का स्वागत मुखिया सलाउद्दीन एवं ग्रामीणों ने किया. टीम के लोगों ने गांव में स्वच्छ भारत मिशन एवं ग्रामीण जिला जल एवं स्वच्छता समिति की ओर से पंचायत स्तर पर किये गये कार्यों को देखा.
वहीं आवश्यक जानकारी ली. टीम में नवादा पंचायत स्थित बन्हा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन किया. यहां रानी मिस्त्री की ओर से शौचालय के रंगरोगन एवं स्वच्छता की उन्हें जानकारी दी गयी.