चौपारण : प्रखंड के लोहरा जंगल में वन विभाग ने गुरुवार को भारी मात्रा में लकड़ी का बोटा सहित एक बाईक को बरामद किया है. छापामारी दल को देखते ही बोटा तस्कर अपनी बाईक छोड़कर जंगल के पगडंडी वाले रास्ते से फरार हो गये. बरामद बोटा का मूल्य करीबन 50 हजा रुपये बताया जा रहा है.
छापामारी दल का नेतृत्व कर रहे वन क्षेत्र पदाधिकारी कुडो बाड़ा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लोहरा जंगल में भारी मात्रा में लकड़ी का बोटा तस्करी के लिए एकत्रित करके रखा गया है. तस्कर द्वारा लकड़ी की खोप रात में बाहर भेजने की तैयारी थी. तभी छापेमारी कर लकड़ी के बोटे का जब्त कर लिया गया, हालांकि, तस्कर भागने में सफल रहे.
छापामारी दल में फोरेस्टर श्यामसुंदर सिंह, वनरक्षी संटू कुमार, पवन कुमार, पंकज कुमार, सुखदेव यादव, राजू सिन्हा, राजकिशोर यादव सहित कई लोग शामिल थे.