19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग : अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे विकास की योजनाएं

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय में 70वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. कुलपति प्रो रमेश शरण ने विनोदनी पार्क में 9.45 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद राष्ट्रीय गान के साथ झंडे को सलामी दी. विवि, स्थानीय कॉलेज के 14 परेड की टुकड़ियां व सरस्वती शिशु मंदिर कुम्हारटोली का घोष दल बैंड-बाजे के साथ […]

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय में 70वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. कुलपति प्रो रमेश शरण ने विनोदनी पार्क में 9.45 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद राष्ट्रीय गान के साथ झंडे को सलामी दी. विवि, स्थानीय कॉलेज के 14 परेड की टुकड़ियां व सरस्वती शिशु मंदिर कुम्हारटोली का घोष दल बैंड-बाजे के साथ भाग लिया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में 14 झांकी व सात राष्ट्रीय समूह गान की प्रस्तुति हुई. मौके पर कुलपति ने कहा कि भारत बहुत बड़ा लोकतंत्र है. यह जब आजाद हुआ था, तब उसे चलाने की चुनौती थी. तभी इस देश ने स्वयं को एक संविधान दिया. लोकतंत्र कभी भी तानाशाही को सहन नहीं किया है. विविधता में एकता इस देश में झलकती है.

कुलपति ने विवि के विषय में कहा कि युवाओं की सुरक्षा का दायित्व भी हमलोगों की है. इसके तहत एक फरवरी से बिना हेलमेट मोटरसाइकिल का प्रवेश व बाइक पर ट्रिपल लोड का प्रवेश पूरी तरह वर्जित कर दिया गया है. कहा कि सेल्फ फाइनांस कोर्स में इपीएफ व सामाजिक सुरक्षा दिये है. उन्होंने कहा कि सेल्फ फाइनांस कोर्स के टॉपरों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. महात्मा गांधी की 150वी जयंती पर कहा कि विभावि में पूरे वर्ष महात्मा गांधी पर कार्यक्रम चलेगा.

कार्यक्रम में प्रतिकुलपति प्रो कुनूल कंडीर, डॉ एमके सिंह, डॉ बीपी सिंह, डॉ टीके शुक्ला, डॉ सजल मुखर्जी, डॉ सुकल्याण मोइत्रा, डॉ शत्रुधन कुमार पांडेय, सीनेट सदस्य, सिंडिकेट सदस्य, संकायाध्यक्ष, विवि के पदाधिकारी, विभगाध्यक्ष, स्थानीय कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षकेतर कर्मचारी, विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित थे.

झांकी में इंग्लिश विभाग व समूह गान में बॉटनी व फिजियोथेरेपी प्रथम: गणतंत्र दिवस पर झांकी व समूह गान प्रतियोगिता हुई. झांकी में 14 टीम व समूह गान में सात टीमों शामिल हुई. संत कोलंबा कॉलेज ने म्यूजिकल योगा की प्रस्तुति की. झांकी में प्रथम इंग्लिश विभाग को मिला. द्वितीय अन्नदा कॉलेज व तृतीय मार्खम कॉलेज को मिला.
समूह गान में प्रथम बॉटनी व फिजियोथेरेपी विभाग को मिला. द्वितीय एमएड विभाग व तृतीय इंग्लिश व मार्खम कॉलेज को मिला. झांकी में फिलॉस्फी विभाग, हिंदी, कॉमर्स, एमएड, अर्थशास्त्र, संत कोलंबा कॉलेज, इतिहास, एमबीए, एमबीएआरडी के टीमों ने भाग लिया.
स्थानीय कॉलेजों में किया गया झंडोत्तोलन: गणतंत्र दिवस पर स्थानीय कॉलेजों में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर राष्ट्र गान के साथ झंडे को सलामी दी. संत कोलंबा कॉलेज में प्राचार्य डॉ सुशील कुमार टोप्पो, अन्नदा कॉलेज में प्राचार्य डॉ ओपी शर्मा, मार्खम कॉलेज में प्राचार्य डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, केबी महिला कॉलेज में प्राचार्या डॉ रेखा रानी ने झंडोत्तोलन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें