बरही : एनएच-33 पर करसो पेट्रोल पंप के समीप बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 30 यात्री घायल हो गये. दुर्घटना रविवार देर रात लगभग दो बजे हुई. रांची से औरंगाबाद जा रही मुन्ना कोच बस सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक को जोरदार टक्कर मार दिया. घायल यात्रियों के अनुसार कोच बस का चालक मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था व हाथ से स्टेयरिंग संभाल रहा था. वह बस को नियंत्रित नहीं रख सका व सड़क किनारे खड़े वाहन को धक्का मार दिया.
जो यात्री घायल हुए : घायलों में रांची के एक अस्पताल के आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फजलुस, विजय गुप्ता व उनकी पत्नी सुमन गुप्ता, उर्मिला गुप्ता पति जयनंदन प्रसाद, शिव कुमार, जगन्नाथ साव, राजेश प्रसाद गुप्ता, धीरेंद्र पाठक, जयनंद यादव, नगेंद्र कुमार, भानु देवी, कोलकाता निवासी निमचीचंद्र, पार्वती देवी, तापेश्वरी देवी, मीना देवी शामिल हैं. इन सबका प्राथमिक उपचार बरही अनुमंडलीय अस्पताल में करने के बाद हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. कई घायलों का इलाज स्थानीय विभिन्न निजी क्लिनिकों में किया गया.