टाटीझरिया : विवेकानंद विद्या मंदिर धरमपुर में विद्यालय का 10वां वार्षिकोत्सव और स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मुख्य अतिथि प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष एम पाठक, जिप सदस्य रवि सिंह, मुखिया परवीन बॉबी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गंगाधर दुबे, नवल किशोर, राजू यादव, विद्यालय के निदेशक मुकेश साव, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कैलाशपति सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक बबलू प्रजापति ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य जीवन अधूरा है, इसलिए हर अभिभावक को चाहिए कि वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं. उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे किताबी ज्ञान के साथ समाज के प्रति अपने दायित्वों का भी ज्ञान लें ताकि हमारी संस्कृति का पालन कर सके.
उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी में संस्कारों की बेहद कमी है जिसके चलते कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा जैसी बुराईयां बढ़ती जा रही है. वहीं अपने संबोधन में श्री दुबे ने कहा कि हमें आज के दिन यह प्रण लेना चाहिए कि स्वामी विवेकनंद के बताए आदर्शों पर चलें. उन्होंने विद्यालय को स्वामी जी के आदर्शों पर चलाने के लिए संस्थापक को साधुवाद दिया. श्री पाठक ने कहा कि हमें स्वामी जी के नीतियों पर चलने का वचन लेना होगा, बच्चों में संस्कार भरना होगा. चूंकि ये ही देश के भविष्य हैं और भविष्य संवारने के काम यहां के शिक्षकों के जिम्मे है.
जिप सदस्य रवि सिंह ने कहा कि समाज व देश के उन्नति के लिए जो रास्ते स्वामी जी ने बतलायें हैं, उसका अनुकरण कर जीवन में उतारने से ही सबका कल्याण होगा, मुखिया प्रवीण बॉबी ने कहा कि मैं इस विद्यालय में हो रहे कार्यक्रम से प्रसन्न हूं, बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम काफी मनोहारी है. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कैलास सिंह ने कहा कि कम उम्र में स्वामी जी ने जो काम किया उसकी तुलना कोई नहीं कर सकता.
विद्यालय के संस्थापक मुकेश साव ने अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आप सबों का मार्गदर्शन और साथ चाहिए. राजू रंजन सिंह ने स्वामी जी के आदर्शों पर बच्चों को चलने की प्रेरणा दी. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने गीत, संगीत, एकांकी और नृत्य के माध्यम से अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
छोटी-छोटी बच्चियों की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को वाह-वाह करने पर बाध्य कर दिया. कार्यक्रम में मंच संचालन जैनुल अंसारी ने किया. मौके पर प्रधानाध्यापक बबलू प्रजापति, देव नारायण प्रसाद, जय शंकर पांडेय, अनुज साव, पिंटू साव, जीतन यादव, अर्जुन गोप, राजेश राम, प्रकाश यादव, रमेश प्रजापति, नवल किशोर, मनीष मिश्र, कौलेश्वर मिश्र, प्रकाश यादव, स्नेहलता सिन्हा समेत अन्य उपस्थित थे.