15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरकट्ठा : सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

बरकट्ठा : बरकट्ठा प्रखंड के चांदगढ़ बेडोकला में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना बुधवार रात की है. जानकारी के अनुसार पिकअप वैन (गाडी नंबर JH01AZ 1120) अनियंत्रित होकर चांदगढ़ में एक पुलिया के नीचे गिर गई. हादसे में गाड़ी पर […]

बरकट्ठा : बरकट्ठा प्रखंड के चांदगढ़ बेडोकला में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना बुधवार रात की है. जानकारी के अनुसार पिकअप वैन (गाडी नंबर JH01AZ 1120) अनियंत्रित होकर चांदगढ़ में एक पुलिया के नीचे गिर गई. हादसे में गाड़ी पर सवार बुधन सिंह 45 वर्ष पिता बंधन सिंह, छट्टु राणा 40 वर्ष पिता लाटो राणा तथा पंकज यादव 22 पिता नारायण यादव (सभी ग्राम अम्बाडीह मरकच्चो कोडरमा निवासी) की मौके पर ही मौत हो गई.

जबकी सरयू सिंह 52 वर्ष पिता बंधन सिंह, प्रयाग यादव 50 वर्ष पिता स्व लेखो यादव व एक अन्य व्यक्ति सभी ग्राम अम्बाडीह मरकच्चो निवासी गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकी मामूली रूप से घायल एक बच्चे का नाम पता नहीं चल पाया है घायलों को तत्काल ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए बेडोकला गांव के नीजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां सभी घायलों का इलाज इस समय चल रहा है.

जानकारी हो की अम्बाडीह गांव में होने वाली यज्ञ कार्यक्रम को लेकर सभी लोग चंदा लेकर वापस लौट रहे थे. इसी बीच चालक ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पुलिसा से नीचे गिर गयी. घटना के बाद पिकअप गाड़ी का चालक भागने में सफल रहा.घटना की सूचना मिलने पर झारखंड आवास बोर्ड के चेयरमैन विधायक जानकी प्रसाद यादव ने चांदगढ़ पहुंचकर मामले की जानकारी ली और घटना पर शोक जताया. मामले की जानकारी होने पर बरकट्ठा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्‍जे में लिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel