बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र अंतगर्त तुइयो पंचयात के ग्राम खैरा में झारखंड आवास बोर्ड के चेयरमैन विधायक जानकी प्रसाद यादव ने विकास योजना का शिलान्यास किया.
विधायक ने बुचई में लघु सिंचाई विभाग से बनने वाली तालाब की आधारशिला रखीं. तालाब का निर्माण 60 लाख रुपये की लागत से किया जाना है. मौके पर जिप उपाध्यक्ष चंदन देवी, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार नायक, मुखिया दशरथ यादव, बेडोकला भाजपा मंडल अध्यक्ष बिरेन्द्र यादव, परसाबाद मंडल अध्यक्ष विवेक साव, पंसस उतिम महतो मौजूद थे.
विधायक जानकी प्रसाद यादव ने लोगों को नये साल की बधाई देते हुए कहा कि बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है. यहां के किसानों के हरेक खेत में पानी पहुंचाने का काम करूंगा. पुरे विधानसभा क्षेत्र में 150 छोटे बड़े तालाब का निर्माण कार्य कराया गया है और 111 तालाब बनाने का लक्ष्य है. कहा कि बरकट्ठा में तीन तीन जलाशय योजना को स्वीकृत कराया गया, जिसका कार्य शुरू होगा.
इस अवसर पर द्वारिका पासवान, सरीता देवी, दशरथ यादव, अर्जुन ठाकुर, रवि गोस्वामी, कोकिल सिंह ,चंद्रिका सिंह, कुंज बिहारी सिंह, सरयु सिंह रामदेव सिंह, कुलदीप सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.