संजय सागर, बड़कागांव
बड़कागांव प्रखंड में नव वर्ष का प्रथम दिन जहां एक ओर लोग खुशियों के साथ जश्न में डूबे थे वहीं कई गांव में चार लोगों की मौत हो जाने के कारण क्षेत्र में मातम छाया रहा. अधिकांश लोगों के चेहरे पर गम छाया रहा. लोग यह कहते फिर रहे थे कि पहला दिन अशुभ रहा. कांड़तारी पंचायत में 60 वर्षीय जगदीश भुइयां की मौत ठंड लगने के कारण हो गयी. वह अपने पीछे एक पुत्र महेश, पुत्री फाको कुमारी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गये. इनके मौत हो जाने के कारण भुइयां टोली में कई घरों में चूल्हे नहीं जले.
बड़कागांव के गुरु चट्टी स्थित राम जानकी मंदिर के पास जागो साव (52 वर्ष) की मौत लकवा मारने से हो गयी. ठंड बढ़ जाने के कारण जागो साव को लकवा मार दिया था. इन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान इन की मौत हो गयी. यह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये. इनके मौत हो जाने से कान्दू टोला में कई घरों में चूल्हे नहीं जले. मुखिया कैलाश राणा ने पीड़ित परिजनों के लिए प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.
खैरा 3 गांव में डॉ रघुनंदन भक्तों की 65 वर्षीय मां की अचानक मौत हो गयी. ज्ञात हो कि बड़कागांव प्रखंड में ठंड का प्रकोप जारी है. यहां अब तक न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस है. इस कारण हर घरों में अधिकांश लोग बीमार है. इधर सड़क दुर्घटना में घायल कदमा डीह निवासी उगन महतो की मौत इलाज के दौरान हो गयी.
ज्ञात हो कि बड़कागांव-बादम के ढेंगा देवी मंडप के पास 31 दिसंबर की शाम को दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़ गये. जिसमें 4 लोग घायल हो गये थे. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कदमडीह निवासी दसई महतो के पुत्र उगन महतो, महेंद्र महतो के पुत्र अरुण कुमार, कृष्णा कुमार का पुत्र रंजन कुमार होरम, कार्तिक महतो के पुत्र लोकनाथ कुमार घायल हो गये थे.
गंभीर रूप से घायल उगन महतो को रांची के रिम्स में भर्ती किया गया था. जबकि 3 घायलों का इलाज बड़कागांव समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. इन तीनों की स्थिति में सुधार है. इन चारों की मौत हो जाने से बड़कागांव प्रखंड में मातम छाया रहा.