बड़कागांव : समान काम समान वेतन, टेट पास पारा शिक्षकों को सीधी नियुक्ति की मांग को लेकर बड़कागांव प्रखंड में एकीकृत पारा शिक्षक संघ ने काला झंडा के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाली. इसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शमशेर आलम ने किया.
मोटरसाइकिल रैली की शुरुआत बड़कागांव प्लस टू हाई स्कूल खेल मैदान से शुरू की गयी, जो बड़कागांव मुख्य चौक, रेंज ऑफिस, पीपल नदी, चंदनपुर, तेलियातरी, सूर्य मंदिर, दैनिक बाजार, दाता बाबा रोड, सांढ़, बिश्रामपुर, हरली बादम, नापो खुर्द के जनता हाई स्कूल में सभा में तब्दील हो गयी.
सभा में मो शमशेर आलम ने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार हम संविदा कर्मियों के प्रति गलत नीति अपना रही है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा समान, काम समान वेतन देने के निर्णय दी गयी. इसके बावजूद भी झारखंड सरकार हम पारा शिक्षकों एवं अन्य संविदा कर्मियों की अनदेखी कर रही है.
हम पारा शिक्षक जब से हड़ताल एवं सांसदों व विधायकों के घर के समक्ष घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन कर रहे हैं तब से आर्थिक तंगी एवं ठंड के कारण 8 पारा शिक्षकों की मौत हो चुकी है. इसका जिम्मेवार झारखंड सरकार की है.
मौके पर मो शमशेर आलम, मुनेश कुमार राम, गंगाधर लोहरा, कमलेश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश, हीरामणि प्रसाद दांगी, राजू कुमार, रवि कुमार नाग, देवेंद्र कुमार, खिरोधर ठाकुर, सुनील कुमार, श्रीनिवास, जैलाल सगीर, नरेश यादव, महेंद्र महतो, जलधर प्रसाद, रेनू कुमारी, रानी गुलनार बेगम, बबीता देवी, आरती कुमारी, जसिंता सेलिना सोरेन, मोती गिरी, मोअफाक अहमद, अवध कुमार यादव, रामविलास साव, दयानंद महतो, समेत 401 पारा शिक्षकों ने भाग लिया.