Advertisement
झाविमो अनुसूचित जाति मोर्चा का सम्मेलन, बोले बाबूलाल – दलित विरोधी है भाजपा सरकार
इचाक : झारखंड विकास अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बोधीबागी मैदान में हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब से देश व राज्य में भाजपा की सरकार बनी है, सबसे अधिक शोषण व अत्याचार दलितों का हुआ है. […]
इचाक : झारखंड विकास अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बोधीबागी मैदान में हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी शामिल हुए.
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब से देश व राज्य में भाजपा की सरकार बनी है, सबसे अधिक शोषण व अत्याचार दलितों का हुआ है. बाबा साहब का सपना शिक्षित बनो संगठित हो और संघर्ष करो को साकार करने के लिए भाजपा को उखाड़ फेंकना होगा.
श्री मरांडी ने कहा कि गांव-गांव में स्कूल खोला. गांव के शिक्षित लोगों को पारा शिक्षक बनाया, ताकि गांव के गरीबों-दलितों के बच्चे शिक्षित हो सके, लेकिन भाजपा ने स्कूलों को बंद कर गांव के बच्चों को पढ़ने से वंचित कर दिया है.
पारा शिक्षकों पर डंडा बरसा रही है. अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष मुन्ना मल्लिक ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को कोडरमा लोकसभा सीट से जीताकर भेजें.
दलितों का सम्मान बचायें. सभा को संगठन प्रभारी अशोक वर्मा, केंद्रीय सदस्य अशोक कुमार यादव, प्रयाग मेहता, बाबूलाल बिहारी, अर्जुन राम नायक, जिप सदस्य कुमकुम देवी, प्रमीला वर्णवाल, ब्रजकिशोर मेहता, जिला सचिव रमेश हेंब्रोम, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा मेहता, उपाध्यक्ष प्रेम कुमार मेहता, लक्ष्मण राम, सिकंदर राम, तुला राम ने संबोधित किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अशोक राम ने की, संचालन जिलाध्यक्ष कुलदीप राम ने किया. मौके पर महावीर बैठा, कामेश्वर मेहता, सिकंदर राम, सेवा राम समेत प्रखंड के विभिन्न गांवों के ग्रामीण शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement