चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत सेलहरा के टोइया निवासी देवपूजन कुमार यादव पर फर्जी कार्ड बनाकर राशन उठाने का मामला प्रकाश में आया है. जांच के बाद एमओ भूपनाथ महतो के लिखित शिकायत पर गुरुवार को श्री यादव के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज किया गया है.
क्या है मामला : एमओ द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि देवपूजन यादव, पिता गुलाब यादव द्वारा बनाये गये फर्जी राशन कार्ड पर उनकी पत्नी सहित दो बच्चों का नाम अंकित है. जब कि देवपूजन की शादी भी नहीं हुई है. वह पिछले कई साल से फर्जी राशन कार्ड से राशन का उठाव कर रहा था.
ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी प्रखंड में कई इस तरह के मामले प्रकाश में आ चुके हैं. उक्त लोगों पर भी खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.