14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM आवास का पैसा निकासी कर घर नहीं बनाने वालों पर गिरी गाज, 14 लाभुकों पर हुआ FIR

चौपारण : प्रखंड के अलग-अलग गावों में पीएम आवास निर्माण के लिए सरकारी पैसा निकाल कर घर नहीं बनाने वालों पर कार्रवाई हो रही है. बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने चिन्हित कर 14 पीएम आवास के लाभुकों के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया है. जिन पर हुआ है एफआईआर जिन लाभुकों पर एफआईआर हुआ […]

चौपारण : प्रखंड के अलग-अलग गावों में पीएम आवास निर्माण के लिए सरकारी पैसा निकाल कर घर नहीं बनाने वालों पर कार्रवाई हो रही है. बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने चिन्हित कर 14 पीएम आवास के लाभुकों के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया है.

जिन पर हुआ है एफआईआर

जिन लाभुकों पर एफआईआर हुआ है उनमें चयकला पंचायत के चयखुर्द निवासी मोहम्मद रियाज उद्दीन पिता मोहम्मद फरीद उद्दीन एवं सरवर अली पिता सोहराब अली दैहर पंचायत के ग्राम पत्थलगड़ा निवासी रतन सिंह गंजू पिता खेदन सिंह, पड़रिया पंचायत के ग्राम बन्नो निवासी रामकिशुन सिंह पिता सुपर सिंह एवं ग्राम इंगुनिया निवासी कपिल देव सिंह, रामपुर पंचायत के ग्राम रामपुर निवासी राम दास ठाकुर पिता मथुरा ठाकुर, गोविंदपुर पंचायत के भट्ट बिगहा निवासी गणेश तुरी पिता रूपलाल तुरी, दादपुर पंचायत के ग्राम करमा निवासी चमेली देवी पति मुनेश्वर भुइयां, सेलहरा पंचायत के ग्राम सेलहरा निवासी राजू पासवान पिता ट्रैकों पासवान डेबो पंचायत के ग्राम पिपराडीह मोहम्मद सलीम अंसारी पिता गुलाम सलीम, चोरदाहा पंचायत के ढोढ़ीया निवासी तुलसी गंजू पिता महादेव गंजू के बिरुद्ध मामला दर्ज हुआ है.

बीडीओ द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि उक्त लाभुकों द्वारा अब तक विभागीय मानदंड के अनुरूप छत ढलाई पूर्ण करने तक की राशि दी जा चुकी थी. पर राशि निकासी के बावजूद भी आवास निर्माण का काम नहीं किया गया. उसके बाद विभाग द्वारा नोटिस कर 3 दिनों के अंदर कार्य प्रारंभ कर 1 माह में आवास पूर्ण कर लिया जाने के लिए समय दिया गया.

लेकिन लाभुक द्वारा पहल नहीं किया गया. विकास आयुक्त हजारीबाग के पत्रांक 26/63 जिला ग्राम दिनांक 20 अगस्त 2018 द्वारा ऐसे लाभुकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश प्राप्त है. जिसके बाद उपरोक्त सभी लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें