– बड़कागांव के 14 गांवों का करेंगे दौरा, लोगों को करेंगे संबोधित
संजय सागर, बड़कागांव
आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो शनिवार को बड़कागांव का दौरा करेंगे. आजसू पार्टी के द्वारा चलायी जा रही स्वाभिमान स्वराज पदयात्रा में शामिल होंगे. जिसमें श्री महतो अपने आजसू कार्यकर्ताओं के साथ बड़कागांव प्रखंड के 14 गांव का दौरा करेंगे और राज्य में स्वाभिमान स्वराज स्थापित करने को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे. इसका शुभारंभ बड़कागांव प्रखंड के आराहारा गांव से सुबह 10 बजे करेंगे.
इसके बाद श्री महतो जुगरा में 11:15 बजे, चेपाकला में 12:45 बजे, सिंदवारी में 1:00 बजे, डाड़ी कला में 1:15 बजे, महटिकरा में 1:45 बजे, चमगढ़ा में 2:15 बजे, सीकरी में 2:45 बजे, पंडरिया में 3:30 बजे, खैरातेरी में 4:15 बजे, कांडतरी में 4:45 बजे, मिर्जापुर में 5:30 बजे, शिवाडीह में 6:15 बजे एवं बड़कागांव में 7:30 बजे शाम को स्वाभिमान स्वराज पदयात्रा की जायेगी. श्री महतो बड़कागांव काली मंदिर के पास सभा को संबोधित करेंगे.
कार्यक्रम में विशेषकर बड़कागांव विधानसभा प्रभारी सह पार्टी महासचिव रोशन लाल चौधरी, जिला अध्यक्ष विकास राणा, जिला प्रमुख महासचिव कोलेश्वर गंझु, आजसू के केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाहा प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष राजा खान, प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष चंदन सिंह, प्रवक्ता तपेश्वर कुमार तापस, रवि राम, विनोद राम, प्रखंड सचिव कामेश्वर महतो, वरिष्ठ आजसू नेता सुरेश गिरी, प्रभु राम, मनोज दांगी के अलावा हजारों आजसू कार्यकर्ता स्वाभिमान स्वराज पदयात्रा में शामिल रहेंगे.
प्रदूषण व विस्थापन से मुक्ति पाने की उम्मीद जगी
आजसू पार्टी के सुप्रीमो पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो के आगमन से बड़कागांव की जनता को विस्थापन व प्रदूषण से मुक्ति पाने एवं कोयला खदान के कंपनियों में स्थानीय लोगों को नौकरी लगने की उम्मीद जगी है.
बड़कागांव के लोगों का कहना है कि सुदेश महतो का इस क्षेत्र में पहली पदयात्रा है. उम्मीद है कि इस क्षेत्र में फैल रहे प्रदूषण को देखेंगे और समझेंगे. जिससे हम सब को प्रदूषण से मुक्ति मिल सकती है. हरियाली जमीन को बचाया जा सकता है. बड़कागांव के लोग विस्थापित होने से बच सकते हैं. बिजली, पानी, सड़क की समस्या का समाधान होगा.

