बड़कागांव : प्रखंड के नापोखुर्द पंचायत अंतर्गत ग्राम नपोकला में विजय यादव, छोटू यादव दोनों के पिता चेतलाल गोप और गेंदों गोप पिता स्व लेंगा गोप का खलिहान में रखा 600 से अधिक धान के बोझा में आग लग गयी पलक झपकते ही पूरा धान का बोझा जलकर राख हो गया. इससे लगभग 2,00,000 से अधिक रुपये के नुकसान की संभावना जतायी गयी.
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने अचानक खलिहान में आग धधकते देखा. जिसे आनन फानन में बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन जब तक लोग बुझाने का इंतजाम करते तब तक आग पूरे खलिहान में फैल चुका था और वहां रखे सभी धान का बोझा जलकर राख हो गया.
उक्त किसानों का धान का बोझा जलने से किसान परेशान व हैरान हैं. किसान का सारा मेहनत जलकर खाक हो गया. इस संबंध में मुखिया सोनी देवी समेत गांव के प्रबुद्ध जनों ने सरकार से किसानों के लिए धान का मुआवजा के साथ-साथ खाने को अनाज उपलब्ध कराने की मांग की है.

