Advertisement
ईद मिलादुन्नबी का जुलूस शांतिपूर्ण निकालें, सदर थाना में शांति समिति की बैठक
हजारीबाग : ईद मिलादुन्नबी को लेकर सदर थाना में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीओ मेघा भारद्वाज ने की. उन्होंने कहा कि जुलूस में डीजे साउंड का इस्तेमाल न करें. सभी जुलूस के पांच-पांच सदस्यों के नाम व मोबाइल नंबर संबंधित थाना में दें. बैठक में कहा गया कि जुलूस मार्ग पर भारी […]
हजारीबाग : ईद मिलादुन्नबी को लेकर सदर थाना में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीओ मेघा भारद्वाज ने की. उन्होंने कहा कि जुलूस में डीजे साउंड का इस्तेमाल न करें. सभी जुलूस के पांच-पांच सदस्यों के नाम व मोबाइल नंबर संबंधित थाना में दें. बैठक में कहा गया कि जुलूस मार्ग पर भारी वाहनों पर परिचालन बंद रहेगा.
जरूरत के अनुसार शहर के विभिन्न स्थलों पर बैरिकेडिंग की जायेगी. जुलूस शांति एवं सदभाव के साथ निकालें. जुलूस के दौरान सुबह दिन के 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.
मौके पर सदर एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा, सीसीआर डीएसपी अमिता लकड़ा, मुख्यालय डीएसपी, सदर थाना प्रभारी, लोहसिंघना थाना प्रभारी, बड़ा बाजार टीओपी प्रभारी, शांति समिति के अब्दुल जब्बार, मो मनुवर, मनोज गोयल, इरफान अहमद, मुकेश सोनी, मनीष अग्रवाल, मो शकील बिहारी, वसीम अहमद, फिरोज आलम, वकील अहमद, इकबाल, मो हुसैन, जावेद, सरफराज अनवर, मो इलियास शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement