– सुमित के मामा के आवेदन पर 13 लोगों पर एफआईआर
चौपारण : प्रखंड के चर्चित सुमित हत्या कांड में गिरफ्तार प्रेमिका की मां, चाची, भाई ऋषव राज उर्फ छोटू को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में मृतक के मामा अविनाश आर्य उर्फ अविनाश चंद्रवंसी के आवेदन पर प्रेमिका के माता-पिता सुधीर यादव सहित 13 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. सुमित के हत्या में शामिल शेष नामजद लोगों के धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
मामा मुझे बचा लें नहीं तो ये लोग जान से मार देंगे : घटना के समय किसी तरह हिम्मत कर सुमित ने अपने मामा अविनाश को फोन कर कहा था मामा मुझे बचा लें. नहीं तो ये लोग जान से मार देंगे. उक्त बातों की चर्चा पुलिस को दिये लिखित आवेदन में आर्या ने किया है. घटना की सूचना पुलिस को अविनाश आर्या ने ही दी थी. उसके बाद पुलिस कंकरोला गांव पहुंचकर सुमित को बंद कमरा से निकाल सकी थी. घटना के बाद सुमित के ननिहाल करमा में मातम पसरा है.
दोस्तों को खोज रही है पुलिस : सुमित हत्या कांड के छानबीन में पुलिस जुट गयी है. सुमित के निकटम दोस्तों से भी पूछताछ करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस स्कूटी से करनी से सुमित को लाने वालों को तलाश रही है. सुमित का स्कूली छात्रा के साथ कैसा संबंध रहा है. इसके लिए सुमित के मोबाइल फोन को पुलिस तलाश रही है. घटना के दिन करनी से क्यों सुमित आया था. इसकी भी जांच की जा रही है.
ननकू केसरी ने किया इंकार : घटना के दिन स्कूटी से सुमित को लाने का आरोप करमा निवासी ननकू केसरी एवं केदली निवासी अविनाश उर्फ राहुल यादव पर लगा था. रविवार को थाने में आये ननकू ने कहा कि वह सुमित को लाने करनी नहीं गया था. वह सुमित का दोस्त है. पर घटना के दिन उसके साथ नहीं था. पुलिस राहुल को भी थाने में बुलायी है. पर वह देर तक थाना नहीं पहुंचा था.