25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कागांव : त्रिवेणी कंपनी के एक कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बड़कागांव : एनटीपीसी पंकरी बरवाडी कोल माइंस के अधीन त्रिवेणी कंपनी में कार्यरत एक कर्मी ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कर्मी ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण पता नहीं चल पाया. मृतक का नाम सहदेव चंद्र कुमार (66 साल) पश्चिम बंगाल, पूर्णिया जिला के रघुनाथपुर का निवासी है. मृतक हेठगढ़ा निवासी हरि […]

बड़कागांव : एनटीपीसी पंकरी बरवाडी कोल माइंस के अधीन त्रिवेणी कंपनी में कार्यरत एक कर्मी ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कर्मी ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण पता नहीं चल पाया. मृतक का नाम सहदेव चंद्र कुमार (66 साल) पश्चिम बंगाल, पूर्णिया जिला के रघुनाथपुर का निवासी है. मृतक हेठगढ़ा निवासी हरि कुमार साव के मकान में किराये पर रह रहा था, जिसने बीती रात उसी मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

सुबह होने पर मकान मालिक द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया. जहां एसआई महेंद्र कुमार सहित पुलिस बल के जवानों ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. इधर सूचना पाकर मृतक की भतीजी रीता कुमारी, पिता- श्यामल नायक के बयान पर बड़कागांव थाना में यूडी का मामला दर्ज किया गया.

इस घटना के बाद त्रिवेणी कंपनी द्वारा मृतक के परिजनों को तत्काल 20,000 रुपये नगद मुआवजा एवं बाद में भी और मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें