Advertisement
शांति समिति की बैठक में प्रशासन ने की चेतावनी, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर
हजारीबाग : दुर्गापूजा शांतिपूर्वक मनाने को लेकर लौहसिंघना थाना में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सदर एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा ने की. उन्होंने कहा कि पूजा शांतिपूर्ण संपन्न हो, इसे लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारी हो चुकी है. थाना क्षेत्र के सभी पूजा समिति के सदस्यों से कहा गया कि पंडाल में […]
हजारीबाग : दुर्गापूजा शांतिपूर्वक मनाने को लेकर लौहसिंघना थाना में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सदर एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा ने की. उन्होंने कहा कि पूजा शांतिपूर्ण संपन्न हो, इसे लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारी हो चुकी है. थाना क्षेत्र के सभी पूजा समिति के सदस्यों से कहा गया कि पंडाल में सीसीटीवी कैमरा, अग्निशमन यंत्र लगायें. पूजा के अवसर पर समिति के वॉलेंटियर्स भीड़ को नियंत्रण करने में सहयोग करें.
एसडीपीओ ने यह भी कहा कि विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर त्वरित कार्रवाई होगी. शरारती व असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी. लोगों को अफवाहों से बचने की अपील की गयी. थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि किसी भी तरह कि छोटी मोटी घटनाओं की जानकारी पुलिस को दें. मौके पर क्षेत्र के सभी वार्ड पार्षद, पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिव मौजूद थे.
चौपारण : चौपारण थाना परिसर में दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने की, संचालन मुखिया शंभुनारायण सिंह ने किया.
बैठक में बड़ी संख्या में दोनों सामुदाय के लोग शामिल हुए. बैठक में पूजा समितियों के अध्यक्ष से वस्तुस्थिति की जानकारी ली गयी. सिंघरांवा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने प्रशासन से सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील की. बैठक में डीएसपी मनीष कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान अफवाह फैलानेवालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. श्री कुमार ने बताया कि हुडदंगियों को चिह्नित करने के लिए चौपारण चट्टी में कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
बैठक में पुलिस निरीक्षक शीला टोप्पो, सीओ नितिन शुभम गुप्ता,थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, प्रमुख नीलम कुमारी, जिप सदस्य रामस्वरूप पासवान, मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सहाय, सपा नेता भुवनेश्वर यादव, मुखिया पप्पू रजक, नरेंद्र सिंह, मो सफाल, नरेश पासवान, रितेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिन्हा, भट्टू खान, अनिल कुमार पांडेय, गुलाबी यादव, सुखदेव पासवान, अशोक कुमार सिन्हा, वीरेंद्र रजक, सत्यानंद केसरी, महेश प्रसाद केसरी, अर्जुन पांडेय, गोपाल केसरी, प्रदीप चंद्रवंशी, सुरेश साव, गोपाल विश्वकर्मा, रेवाली पासवान आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement