Advertisement
पांच घंटे ठप रही कोयला ढुलाई, आश्वासन के बाद माने लोग
उरीमारी : उरीमारी स्थित बिरसा परियोजना रोड सेल को चालू कराने की मांग को लेकर गुरुवार की सुबह विस्थापित ग्रामीणों ने लगभग पांच घंटे तक कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य को ठप करा दिया. उरीमारी विस्थापित समिति के बैनर तले ग्रामीण अहले सुबह ही सड़क पर उतर गये. जगह-जगह कोयला लदे वाहनों को रोक दिया. प्रबंधन के […]
उरीमारी : उरीमारी स्थित बिरसा परियोजना रोड सेल को चालू कराने की मांग को लेकर गुरुवार की सुबह विस्थापित ग्रामीणों ने लगभग पांच घंटे तक कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य को ठप करा दिया. उरीमारी विस्थापित समिति के बैनर तले ग्रामीण अहले सुबह ही सड़क पर उतर गये. जगह-जगह कोयला लदे वाहनों को रोक दिया.
प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. समिति के सचिव गहन टुडू ने कहा कि विगत छह महीने से रोड सेल बंद है. इसके कारण इससे जुड़े विस्थापित ग्रामीण बेरोजगार हो गये हैं. ग्रामीणों के समक्ष रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में कई बार प्रबंधन से वार्ता हो चुकी है. बावजूद प्रबंधन अपने वादे पर खरा नहीं उतरा. रोड सेल चालू करने की दिशा में कोई पहल नहीं है. लगभग पांच घंटे तक कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप रहने के कारण सौंदा बी साइडिंग व संबंधित पावर प्लांट को कोयले की आपूर्ति नहीं हो सकी.
10 अक्तूबर तक रोड सेल में प्रतिदिन सौ गाड़ी कोयला देने का आश्वासन : मौके पर पहुंचे परियोजना के पीओ डीके रामा ने आंदोलनकारियों से वार्ता की. वार्ता में उन्होंने 10 अक्तूबर तक रोड सेल में प्रतिदिन सौ गाड़ी कोयला देने का आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद आंदोलन वापस ले लिया गया.
इधर, सचिव गहन टुडू ने कहा कि यदि इस बार प्रबंधन ने अपने वादे को पूरा नहीं किया, तो परियोजना का अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया जायेगा. आंदोलन में दसई मांझी, सुखु मांझी, रैना मांझी, दिनेश करमाली, सुरेश मुर्मू, कार्तिक मांझी, परमेश्वर सोरेन, तालो हांसदा, सुशील सोरेन, खेमलाल, विनोद सोरेन, दिनेश टुडू, सिकंदर सोरेन, शिकारी टुडू, सुरेश प्रजापति, राजू पंवरिया, चूंदा उरांव, पूरन टुडू, फूलचंद बेदिया, गणेश मुर्मू शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement