10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसंवाद : मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को बड़कागांव-चंदौल पथ के शीघ्र मरम्मत का दिया निर्देश

पंसस द्वारा पंचायत से मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में सीधी बात में सड़क की दुर्दशा पर की गयी शिकायत संजय सागर@बड़कागांव बड़कागांव प्रखंड के चंदौल पंचायत भवन में मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पंचायत के मुखिया बिंदिया देवी, पंचायत समिति सदस्य दीनेश्वर पासवान, मुखिया बिंदिया देवी […]

पंसस द्वारा पंचायत से मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में सीधी बात में सड़क की दुर्दशा पर की गयी शिकायत

संजय सागर@बड़कागांव

बड़कागांव प्रखंड के चंदौल पंचायत भवन में मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पंचायत के मुखिया बिंदिया देवी, पंचायत समिति सदस्य दीनेश्वर पासवान, मुखिया बिंदिया देवी के पति रामचंद्र गंजू, ग्राम विकास समिति के सदस्य पुष्पा कुमारी, सहिया यशोदा देवी, महटिकरा निवासी भुनेश्वर महतो, हरली निवासी शैलेश कुमार साव एवं पुडौल निवासी रेहाना खातून से वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से सीधी बात की.

मुखिया एवं उनके पति से पंचायत के शौचालय निर्माण पर जानकारी ली गयी. साथ की पंचायत में हर घर में बिजली कनेक्शन की भी मुख्यमंत्री ने जानकारी ली. पंचायत में ओडीएफ की स्थिति की जानकारी ली गयी. लक्ष्य से कम शौचालय बनने की शिकायत पर हजारीबाग के उपायुक्त को 2 अक्तूवर तक हर-हाल में लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया.

दिनेश्वर पासवान ने जर्जर सड़को की दी जानकारी

पंचायत समिति सदस्य दिनेश्वर पासवान द्वारा मुख्यमंत्री के सामने बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय से भगवान बागी होते हुए चंदौल तक जर्जर पथ की समस्या रखी गयी. इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हजारीबाग उपायुक्त को उक्त सड़क को अतिशीघ्र मरम्मती कराने का निर्देश जन संवाद के दौरान ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही दे दिया.

2019 बिजली समस्या का समाधान करने का दिया आश्वाशन

पंचायत समिति सदस्य ने पंचायत में बिजली आपूर्ति की समस्या भी रखी. जिस पर मुख्यमंत्री ने पूरे झारखंड में बिजली की समस्या होने की बात कही और इसका समाधान 2019 के आरम्भ में होने का आश्वाशन दिया. ग्राम विकास समिति सदस्य पुष्‍पा कुमारी ने बरसाती पानी गांव के बीचोबीच बहने की समस्या रखी. पुष्पा ने कहा कि वर्षों से इसकी शिकायत की जा रही है लेकिन समस्या जस की तस है. मुख्यमंत्री ने 5 लाख की योजना ग्राम सभा के माध्यम से तैयार कर एक चेक डेम बना कर खेतों में पानी ले जाने की बात कही.

नेटवर्क की गड़बड़ी ने किया परेशान

सहिया यशोदा देवी ने मानदेय की समस्या पर बात रखी. इसके अलावा हरली निवासी शैलेश कुमार साव पैक्स को बेचे गये धान का अबतक किसानों को भुगतान नहीं होने की बात रखी. पुन्दोल निवासी रेहाना खातून ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समस्या पर मुख्यमंत्री से सीधी बात की. हालांकि नेटवर्क में दिक्कत होने के कारण अन्य लोग अपनी बात नहीं रख पाये. बीच-बीच में नेटवर्क खराब के कारण लोगों को बात करने में परेशानी हुई.

ये लोग थे मौजूद

कार्यक्रम में हजारीबाग जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आनंद, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, अंचल अधिकारी वैभव कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहू, सीडीपीओ डॉ रेखा रानी, प्रखंड पर्यवेक्षक पवन कुमार, अंचल निरीक्षक मधुसूदन सिंह, मनीत सिन्‍हा राजस्व कर्मचारी आरिफ अंसारी, सुग्रीव कुमार, पंचायत सेवक हरिहर प्रसाद सहित पंचायत के जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे. इस पंचायत में 546 शौचालय निर्माण करने का लक्ष्य निर्धारित है जिसमें 365 शौचालय निर्माण की बात कही गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें