बरकट्ठा : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित पंचायत भवन बरकट्ठा में जनता दरबार ( प्रशासन आपके द्वार) लगाया गया. जिसमें प्रखंड के दूर दराज इलाके से पहुंचे लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा. हालांकि उस दौरान स्थानिय जनप्रतिनिधियों और ग्रामिणों ने इसका विरोध भी किया. विरोध कर रहे लोगों ने इसे सिर्फ खानापूर्ति बताया.
* जनता दरबार में इन लोगों ने दर्ज कराई अपनी शिकायत
ग्राम कपका निवासी सीताराम पासवान ने सरकारी चापाकल को गांव के ही वासुदेव पासवान के द्वारा कब्जा करने की शिकायत दर्ज कराई.ग्राम मासीपिडी निवासी मसोमात रेखा ने पारिवारिक लाभ के लिए आवेदन दिया. कहा कि पिछले तीन दफा जनता दरबार में आवेदन दिया जिसपर अब तक कोई काम नहीं हुआ.
ग्राम बरकट्ठाडीह अडवार निवासी पार्वती देवी अपने दिव्यांग पति सोमर तुरी के साथ कटा नाम पुनः राशन कार्ड में जोड़वाने के लिए आवेदन दिया. कहा कि पिछले तीन बार लगाये गए जनता दरबार में आवेदन दिया पर कोई सुनवाई नहीं हुई.जनता दरबार में राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग, लगान रसीद, विधवा पेंशन के लिए लोगों ने अपना आवेदन दिया. मौके पर जिला प्रमुख संघ अध्यक्ष रामलखन मेहता, बीडीओ सह सीओ अनील कुमार सिंह, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष केवल प्रसाद, मुखिया रघुनाथ सिंह, नरेन्द्र सिंह, गोपाल प्रसाद मौजूद थे.
इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डॉ रजनीकांत, डॉ मुकेश चन्द्र झा, डॉ जसीम खां, बीईईओ अशोक कुमार पॉल, एमओ श्रीनिवास सिंह, सीडीपीओ अंजू देवी, विधुत जेई राजेश निरंजन टोप्पो समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे.
* जनता दरबार का जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने किया विरोध
जनता दरबार का कई जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने विरोध किया. जिसमें झाविमो केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य केदार साव, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष दर्शन सोनी, संतोष कुमार देव, भाकपा माले प्रखंड अध्यक्ष शेर मोहम्मद समेत कई लोग शामिल है.जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जनता दरबार का आयोजन सिर्फ खानापूर्ति के लिए लगाया जाता है. कहा कि जनता दरबार में आये किसी भी समस्या का समाधान ऑन स्पॉट तो क्या कभी भी पूरा नहीं किया जाता है. इसका उदाहरण कई ऐसे गरीब, लाचार व जरूरतमंद लोग हैं जो तीन-तीन बार एक ही मामले को लेकर जनता दरबार में पहुंच रहे हैं.