बरकट्ठा : बरकट्ठा थाना क्षेत्र के ग्राम झुरझुरी यादव टोला में एक महिला की मौत कुएं मे डुबने से हो गयी. ग्राम झुरझुरी निवासी डौली देवी (20 वर्ष), पति प्रकाश कुमार यादव ने सोमवार को कुएं में कूद कर जान दे दी. जिसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने उसे मृत अवस्था में कुएं से बाहर निकाला.
ग्रामीणों के अनुसार मृतक डौली देवी और उसके ससुराल वालों के बीच पिछले दो दिनों से काफी झगड़ा झंझट चल रहा था. जिसके बाद आवेश में आकर उसके द्वारा यह कदम उठाना बताया जा रहा है. घटना की सूचना मृतक के मायके ग्राम डोमचांच कोडरमा को दे दी गई है. घटना के बाद से मृतक के ससुराल वाले फरार बताये जा रहे हैं.