चौपारण : प्रखंड के ग्राम सिरमा में एक अजीब मामला प्रकाश में आया है. 2009 में पति एवं दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग भागी मुन्नी देवी अपने गांव लौट आयी है. महेंद्र राणा की पत्नी मुन्नी देवी अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर गांव के ही रवींद्र यादव के साथ भाग गयी थी. इस बाबत मुन्नी के पति के आवेदन पर थाना में कांड संख्या 18/2009 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
क्या है मामला : राणा द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया था कि उनकी पत्नी मुन्नी देवी घर से शौचालय के बहाने निकली और अपने प्रेमी रवींद्र यादव के साथ भाग गयी. महेंद्र जब मुन्नी की तलाश कर हार गया और उसे दूर-दूर तक मुन्नी का कोई सुराग नहीं मिला, तब उसने दो बच्चों के लालन-पालन और घर संभालने के लिए दूसरी शादी कर ली.
इसी बीच नौ साल बाद प्रेमी के साथ मुन्नी का विवाद हो गया और उसे पुराने पति का गांव याद आया. वापस लौटने के बाद मुन्नी को गांव में किसी ने शरण नहीं दी. बाद में बड़ी मशक्कत के बाद गांव वाले वार्ड सदस्य अरविंद यादव के घर मुन्नी को आश्रय देने पर राजी हुए. गांव के महिला-पुरुष बड़ी संख्या में थाने पहुंचे हुए हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
प्रेमी रवींद्र के साथ रहना चाहती है मुन्नी, लेकिन रवींद्र नहीं है तैयार
न्याय की गुहार लगाने थाने पहुंची मुन्नी देवी ने कहा कि वह प्रेमी रवींद्र यादव के साथ पत्नी के रूप में रहना चाहती है. जबकि रवींद्र उसे पत्नी के रूप में रखना नहीं चाहता है. प्रेमी रवींद्र यादव का कहना है कि मुन्नी पत्नी के तरह रहे तो मैं आज भी उसे साथ रखने को तैयार हूं. लेकिन मुन्नी द्वारा लगाया जा रहा आरोप गलत हैं. पूर्व में भी मुन्नी मेरे खिलाफ केस कर चुकी है. वर्ष 2016 में 8 माह जेल में रहने के बाद मैं जेल से रिहा हुआ हूं. इस पूरे मामले में मुन्नी की जिंदगी अब चारों ओर से कष्ट से घिर चुका है.

