ग्रामीण अब बना रहे हैं आंदोलन का मन
Advertisement
उड़ती धूल से बढ़ रहा है बीमारी का खतरा
ग्रामीण अब बना रहे हैं आंदोलन का मन कटकमसांडी : बड़कागांव से ओवरलोडिंग हाइवा का परिचालन जारी है. जिला प्रशासन के निर्देश के बाद भी प्रत्येक दिन ओवरलोडिंग हाइवा का परिचालन जारी है. कोयला बानादाग कोल साइडिंग ले जाया जाता है. नियम का उल्लंघन करने के कारण कई बार आमलोग हादसे के शिकार हो चुके […]
कटकमसांडी : बड़कागांव से ओवरलोडिंग हाइवा का परिचालन जारी है. जिला प्रशासन के निर्देश के बाद भी प्रत्येक दिन ओवरलोडिंग हाइवा का परिचालन जारी है. कोयला बानादाग कोल साइडिंग ले जाया जाता है. नियम का उल्लंघन करने के कारण कई बार आमलोग हादसे के शिकार हो चुके हैं. गत अप्रैल माह में हाइवा की चपेट में आने से बड़कागांव निवासी अमीर महतो की मौत हो गयी थी. वहीं गत वर्ष भी कुसुंभा गांव के एक युवक की मौत हाइवा की चपेट में आने से हो गयी थी.
हालांकि ओवरलोडिंग कोयला लदे हाइवा पर शिकंजा कसने को लेकर जिला प्रशासन ने गंभीरता बरती है. डीटीओ ने फतहा चौक पर चेकिंग अभियान चलाकर करीब 50 हाइवा को पकड़ा और जांच की. सभी हाइवा त्रिवेणी कंपनी के बताये जाते हैं. बड़कागांव से प्रत्येक दिन 500 से अधिक हाइवा का परिचालन उक्त सड़क पर होता है. उड़ते धूल से लोग परेशान रहते हैं. लोगों के अनुसार धूल के कारण बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया है. ग्रामीण अब उग्र आंदोलन का मन बना रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement