23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरकाकला में तालाब की जमीन पर बना दिया मकान

शिकायत के बाद भी गंभीर नहीं हुए अफसर ग्रामीणों में आक्रोश, डीसी व सांसद को ज्ञापन इचाक : बरकाकला गांव में सरकारी तालाब पर कब्जा कर गांव के अजय प्रसाद मेहता व बिशेश्वर प्रसाद मेहता की ओर से जबरन मकान बना लिया गया है. इसकी शिकायत के बावजूद अधिकारी मौन हैं. इसे लेकर ग्रामीणों ने […]

शिकायत के बाद भी गंभीर नहीं हुए अफसर

ग्रामीणों में आक्रोश, डीसी व सांसद को ज्ञापन
इचाक : बरकाकला गांव में सरकारी तालाब पर कब्जा कर गांव के अजय प्रसाद मेहता व बिशेश्वर प्रसाद मेहता की ओर से जबरन मकान बना लिया गया है. इसकी शिकायत के बावजूद अधिकारी मौन हैं. इसे लेकर ग्रामीणों ने मकान ढलाई से एक माह पूर्व अंचल अधिकारी आसफ अली को लिखित जानकारी दी. आवेदन के आधार पर अमीन महेश प्रसाद मेहता से अतिक्रमित स्थल की सीओ ने जानकारी ली. जांच में खाता-142 प्लॉट -1789,1790 में आरोपी को दोषी पाया गया. इसके बाद सीओ ने सरकारी तालाब के मेढ़ पर मकान बनाने पर रोक लगाने का निर्देश दिया. वहीं ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. बाद में अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. 13 मई को सरकारी जमीन पर बने मकान की ढलाई होने लगी, जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने सीओ को दी.
इसके बाद सीओ ने थाना प्रभारी को काम पर रोक लगाने का आदेश दिया. इधर, सीओ के आदेश के बाद भी थाना प्रभारी सुरेश राम गंभीर नहीं हुए. थाना प्रभारी दिन भर सिर्फ आश्वासन देते रहे, लेकिन निर्माण स्थल पर नहीं पहुंचे. इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने सीओ व थाना प्रभारी के खिलाफ उपायुक्त, एसडीओ समेत कोडरमा सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय को आवेदन दिया है. कहा है कि थाना प्रभारी व सीओ की मिलीभगत से गांव के सरकारी तालाब के भींड पर मकान बनाया गया है. इसकी जांच की मांग की गयी है. आवेदन देनेवालों में कामेश्वर प्रसाद मेहता, महेश प्रसाद मेहता, शिबू राणा, रामेश्वर महतो, महेंद्र प्रजापति, जगदीश राणा, बसंत नारायण मेहता, तपेश्वर प्रसाद मेहता, टुकन महतो, बिलट महतो, ज्योतिष मेहता समेत सैकड़ो लोग शामिल हैं.
वरीय पदाधिकारियों के निर्देश का इंतजार: थानेदार: इस संबंध में थाना प्रभारी सुरेश राम ने बताया कि सीओ की ओर से जमीन की मापी कराने की बात कही गयी है. मापी के बाद सरकारी जमीन होने पर वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. आरोपी का घर बनवाने में गांव के ही लोगों का हाथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें