हादसा. अॉटो को चपेट में लेने के बाद ट्रक से टकरायी कार
Advertisement
पति-पत्नी की मौत, छह घायल
हादसा. अॉटो को चपेट में लेने के बाद ट्रक से टकरायी कार औरंगाबाद से जमशेदपुर जा रहे थे दंपती अॉटो पर सवार चार लोग भी हुए घायल कार के उड़े परखच्चे मशक्कत से निकाला गया शव चौपारण : चौपारण थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित आश्रम मोड़ के पास मंगलवार को एक साथ तीन वाहनों […]
औरंगाबाद से जमशेदपुर जा रहे थे दंपती
अॉटो पर सवार चार लोग भी हुए घायल
कार के उड़े परखच्चे मशक्कत से निकाला गया शव
चौपारण : चौपारण थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित आश्रम मोड़ के पास मंगलवार को एक साथ तीन वाहनों की भिड़ंत हो गयी. हादसे में सेंट्रो कार पर सवार सुब्रत भदानी (45) व उनकी पत्नी स्नेहलता (40) की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक दंपती नवादा (बिहार) स्थित कचहरी रोड के रहनेवाले हैं. वहीं कार में सवार उनकी पुत्री ईशा कुमारी (20) व पुत्र वंश भदानी घायल हो गये.
सुब्रत भदानी औरंगाबाद सेल में डीजीएम के पद पर कार्यरत थे. बताया जाता है कि वह डायबिटीज का इलाज कराने कार से जमशेदपुर जा रहे थे. इसी दौरान कार एक अॉटो से जा टकरायी. हादसे में ऑटो पर सवार हजारीबाग के नगवां निवासी रत्न कुमार (22), अॉटो चालक चौपारण निवासी राजेश रजक (29), चपरीकला निवासी दयाल ठाकुर (50) व नगवां कबिला देवी (30) भी घायल हो गये. हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास पुलिस बल के साथ घटना पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया.
यहां इलाज के बाद डॉ धीरज कुमार ने घायल दयाल ठाकुर, रत्न कुमार, कबिला देवी को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया.
घायल ऑटो चालक राजेश ने बताया कि वह सवारी उतराने के लिए ऑटो को सड़क किनारे खड़ा कर रहे थे. उसी वक्त कार पीछे से धक्का मारते हुए सामने खड़े ट्रक में जा टकरायी. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये. कार के अंदर फंसे दंपती के शवों को पुलिस के जवानों ने मशक्कत से निकाला. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement