हजारीबाग : कोर्रा थाना क्षेत्र के डीपूगढा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बुंदेल नगर में घर में काम करनेवाली एक नाबालिग नौकरानी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. दुष्कर्म का आरोप मर्चेंट नेवी में कार्यरत सुनील कुमार आजाद पर लगा है. घटना के बाद से परिवार समेत वह फरार है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी कर रही है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपी सुनील कुमार ने एक साल पूर्व पढ़ाने व घर में काम कराने के लिए एक नाबालिग को रखा था.
कुछ दिनों के बाद उसके साथ दुष्कर्म करने लगा. तंग आकर नाबालिग दूध ले जाने के बहाने आरोपी के घर से निकली और इसकी जानकारी उसने पड़ोसी को दी, जिसके बाद मुहल्ले के लोगों ने यह सूचना कोर्रा पुलिस को दी. थाना प्रभारी रामाशंकर मिश्रा नाबालिग को लेकर थाना आये और सीडब्ल्यूसी के सदस्यों को बुलाया. सदस्यों ने नाबालिग से पूरी जानकारी ली. इसके बाद कोर्रा थाना में कांड संख्या 22-18 धारा 376 एवं पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.
नाबालिग की मेडिकल जांच सदर अस्पताल की गयी. वहीं कोर्ट में 164 का बयान दिलाया गया. जानकारी के अनुसार आरोपी सुनील कुमार आजाद मर्चेंट नेवी में कार्यरत है. पीड़िता को बालिका संरक्षण केंद्र में रखा गया है. सीडब्ल्यू सी के सदस्यों ने नाबालिग के माता-पिता को घटना से अवगत करा दिया है. थाना प्रभारी रामाशंकर मिश्रा ने कहा कि आरोपी दीपूगढा हाउसिंग बोर्ड बुंदेल नगर स्थित आवास से फरार है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापामारी चल रही है.