सिमरिया : प्रखंड में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. बिजली की लचर व्यवस्था व विभाग के रवैया से लोगों में रोष है. इस भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. यहां सिर्फ दो से तीन घंटे ही बिजली की आपूर्ति की जा रही है. बिजली के अभाव में कई कामकाज ठप हो गये हैं. सिंचाई का काम प्रभावित हो रहा है. साथ ही लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है. वहीं घर में रखे इलेक्ट्रॉनिक समान, पंखा, फ्रिज कूलर बेकार पड़े हुए है. गर्मी में बिजली नहीं रहने से लोगों को घर से बाहर किसी छायादार पेड़ के नीचे रहना पड़ रहा है.
बिजली नहीं रहने से शादी विवाह के इस मौसम में इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों को काफी नुकसान हो रहा है. दुकानों में रखे पंखा, फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, मिक्सी समेत कई सामान के खरीदार नहीं पहुंच रहे हैं. दुकानदार पूंजी लगाकर नुकसान उठा रहे है. लोगों ने बताया कि जब पावर सब स्टेशन बना, तो लगा कि अब निर्बाध बिजली मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वर्तमान में पहले से भी बिजली की स्थिति खराब हो गयी है. उपभोक्ता बिना बिजली जलाये बिल का भुगतान कर रहे हैं. हर माह बिजली बिल का भुगतान करते आ रहे हैं. उपभोक्ताओं ने चेताया की बिजली नहीं मिली तो आंदोलन करेंगे.