चरही : चुरचू प्रखंड स्थित चरही मंडा पूजा समिति के तत्वावधान में मंडा पूजा मनाया गया. पुजारी ललन पांडेय ने श्रद्धालुओं को शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कराया. रात में छऊ नृत्य का उदघाटन मुखिया अंजु सिंह, पंसस अनुक्षी देवी, झाविमो नेता शिवलाल महतो, किशुन महतो, उप मुखिया रमेश करमाली ने किया. छऊ नृत्य के कलाकारों ने लोगों का मन मोह लिया. इसे देखने के लिए कई गांव के लोग आये थे.
बनस झूला झूले : चरही मंडा पूजा में 30 फीट की ऊंचाई पर भक्त बनस झूला झूले. लगभग 200 भक्तगण बारी-बारी से नंगे पांव अंगारे पर चलें. भक्त में मेघनाथ करमाली, नरेश करमाली, खिटु भुइयां है. मेला को सफल बनाने में अध्यक्ष मुरारी सिंह, उपाध्यक्ष किशुन महतो, सचिव ब्रrादेव महतो, संरक्षक भुवनेश्वर ठाकुर, रमेश करमाली, विश्वनाथ महतो, कोषाध्यक्ष उमेश सिंह, सन्नी करमाली, चिंतामनी रविदास, लखराज सिंह, जीतन करमाली, रामचरण करमाली, धनेश्वर ठाकुर, दिनेश्वर ठाकुर, पारस महतो शामिल हैं.