21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर्फ अपना प्यार पाने की ललक

हजारीबाग : हजारीबाग शहर व इसके आसपास के इलाके में जनवरी से अब तक प्रेम प्रसंग को लेकर सात लोगों की हत्या हुई है. किसी ने पत्नी को रास्ते से इसलिए हटा दिया कि वह दूसरी महिला से प्रेम करता था, तो किसी ने पति की हत्या करवायी. वहीं प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या इसलिए […]

हजारीबाग : हजारीबाग शहर व इसके आसपास के इलाके में जनवरी से अब तक प्रेम प्रसंग को लेकर सात लोगों की हत्या हुई है. किसी ने पत्नी को रास्ते से इसलिए हटा दिया कि वह दूसरी महिला से प्रेम करता था, तो किसी ने पति की हत्या करवायी. वहीं प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या इसलिए कर दी कि उसने शादी करने से इनकार कर दिया.

एक मामले में भाई ने अपनी बहन के प्रेमी की हत्या दिनदहाड़े कर दी. शहर में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने और आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर सामाजिक, राजनीतिक, स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों व बुद्धिजीवियों ने कैंडल मार्च निकाला और धरना-प्रदर्शन किया. हालांकि सभी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है.

पति ने पत्नी का सिर धड़ से अलग किया था : सदर बड़ा बाजार टीओपी क्षेत्र के जयप्रभा नगर मुहल्ला में 29 जनवरी 2018 को सीएमपीडीआइ के बड़ा बाबू विनोद पाठक ने पत्नी अनु पाठक की निर्मम हत्या की थी. उसने पत्नी के सिर को धारदार हथियार से अलग कर दिया. शव को कमरे में रखे दीवान पलंग में छुपा दिया गया था. मामले का खुलासा हुआ कि विनोद पाठक का प्रेम प्रसंग एक महिला इंस्पेक्टर के साथ चल रहा था, जिसका विरोध पत्नी अनु पाठक करती थी. कोर्ट में धारा 164 के तहत अनु पाठक की बड़ी पुत्री ने अपने पिता और महिला इंस्पेक्टर के साथ प्रेम प्रसंग होने का बयान दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने विनोद पाठक और महिला इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बहन के प्रेमी की दिनदहाड़े हत्या की थी : 19 जनवरी 2018 को कोर्रा थाना क्षेत्र के संत कोलंबा कॉलेज परिसर स्थित यूनाइटेड बैंक के समीप भाई ने बहन के प्रेमी की हत्या दिनदहाड़े चाकू मार कर कर दी थी. इस मामले में आरोपी पिंटू कुमार कटकमदाग कूद निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पिंटू ने बहन के प्रेमी विशाल कुमार को कॉलेज परिसर बुला कर सैकड़ों विद्यार्थियों के बीच उसके पेट में कई बार चाकू से वार किया था. इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी.
आंगो चुरचू में हुआ था ट्रिपल मर्डर : प्रेम प्रसंग मामले को लेकर आंगो थाना क्षेत्र के आंगो गांव के दो पुरुष और एक महिला की मौत हो गयी. इसमें महिला के पति घनश्याम महतो की हत्या चाकू से गोद कर 28 मार्च को हुलास महतो ने कर दी थी. घटना के बाद हुलास महतो ने पकड़े जाने के डर से खुद एक पेड़ में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इसका खुलासा महिला मंजु देवी के मोबाइल से हुआ. मंजु और हुलास महतो के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी घनश्याम महतो को हो गयी.
तब से घनश्याम की पत्नी और हुलास महतो ने हत्या की योजना बनायी थी. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि घनश्याम की हत्या करवाने में उसकी पत्नी मंजु देवी का भी हाथ है. पुलिस ने इसे भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कर मंजु को सदर थाना हजारीबाग लाया गया. सदर थाना के शौचालय में मंजु देवी ने दो अप्रैल को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
सुपारी देकर जीवन साथी की करायी थी हत्या : फॉरेस्ट कॉलोनी जयसूर्या नगर में 17 अगस्त 2017 को एएनएम ज्योति कुमारी की हत्या की गयी थी. मृतका चतरा लावालौंग बांडू की रहनेवाली थी. वह जयसूर्यानगर में किराये के मकान में रहती थी. पुलिस ने खुलासा किया कि ज्योति कुमारी की हत्या पति योगेंद्र कुमार साव ने करायी थी. उसने तीन लोगों को जेसीबी मशीन देने की बात कह कर पत्नी ज्योति की हत्या करायी थी. पूछताछ में खुलासा हुआ कि ज्योति के पति योगेंद्र कुमार साव का प्रेम प्रसंग किसी अन्य महिला से चल रहा था. इस मामले के सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है.
शादी से किया इनकार किया तो प्रेमिका की हत्या की : 23 अप्रैल 2018 को नगवां हवाई अड्डा स्थित एक घर में युवती का शव मिला. इसकी पहचान कटकमदाग के महुडर गांव की सोनम कुमारी के रूप में हुई. जांच पड़ताल में खुलासा हुआ कि सोनम के प्रेमी सुशील कुमार यादव ने उसकी हत्या की थी. सोनम ने प्रेमी सुशील कुमार यादव से शादी करने से इनकार कर दिया था.
परिवार व समाज में समरसता की जरूरत
विभावि स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के डॉ सादिक रज्जाक ने कहा कि सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक कारणों से प्रेम प्रसंग मामले में ऐसी हत्याएं की जा रही हैं. प्रेमी अपने जीवन साथी की हत्या इसलिए करता है कि वह प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन जाती है. युवक युवती पारिवारिक एवं सामाजिक जागरूकता के अभाव के कारण एक दूसरे को स्वीकार नहीं करते और दुश्मन बन बैठते हैं. अंत में यह विचार हत्या का कारण बन जाता है. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिये परिवार और समाज में समरसता की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें