15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग में 114 नये मतदान केंद्र बनेंगे

1200 से अधिक मतदाता वाले केंद्रों के विभाजन पर सभी दलों की सहमति बनी

हजारीबाग. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें मतदान केंद्रों के पुनर्व्यवस्थीकरण (रैशनलाइजेशन) को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं अनुमंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे. राजनीतिक दलों की ओर से आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, झामुमो, आजसू तथा भाकपा (माले) के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों के विभाजन के प्रस्ताव पर चर्चा की गयी. सभी दलों की सहमति से जिले में कुल 114 नये मतदान केंद्र बनाये जाने का निर्णय लिया गया. इनमें 20 बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में 25, 21 बरही में 21, 24 मांडू में 25 तथा 25 हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में 43 नये मतदान केंद्र शामिल हैं.

367 मतदान केंद्रों के स्थल और भवन परिवर्तन पर सहमति

इसके अलावा, मतदाताओं की दूरी दो किलोमीटर से अधिक होने, शहरी क्षेत्रों में एक ही भवन में चार से अधिक तथा ग्रामीण क्षेत्रों में दो से अधिक मतदान केंद्र होने के कारण आयोग के निर्देश पर कुल 367 मतदान केंद्रों के स्थल तथा भवन परिवर्तन पर सहमति बनी. खनन परियोजना से प्रभावित मांडू प्रखंड के 12 मतदान केंद्रों के विलय को सभी दलों ने मंजूरी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel