बड़कागांव : एससी -एसटी एक्ट के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के विरोध में रविवार देर शाम को बड़कागांव प्रखंड में मशाल जुलूस निकाला गया.
ओलावृष्टि बारिश होने के बावजूद भी लोगों ने मशाल जुलूस निकाला. मसाल जुलूस एवं भारत बंद का समर्थन झारखंड मुक्ति मोर्चा बड़कागांव प्रखंड कमेटी एवं राजद के प्रखंड कमेटी द्वारा किया गया. मसाल जुलूस डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल से शुरू किया गया जो विभिन्न मोहल्ले होते हुए बरकागांव मुख्य चौक बड़कागांव थाना रोड मैं निकाला गया
मसाल जुलूस में एसटी-एससी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न तरह के नारे लगाए जा रहे थे .एसटी एससी ओबीसी भारत के मूलनिवासी ,आरक्षण छेड़ना बंद करो ,एससी एसटी एक्ट पर छेड़छाड़ करना बंद करो आदि नारे से लोग लगा रहे थे. जुलूस में पंचायत समिति सदस्य सरिता देवी, एसटी एससी संघ के महावीर राम सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.