टंडवा : आम्रपाली कोल परियोजना में सीसीएल प्रबंधन ने कांटा बाबुओं के साथ बैठक किया. मौके पर सीसीएल के वरीय प्रबंधक एलएन राणा, उप प्रबंधक बीके सिंधिया, कुमार कहिम, अनूप कुमार भगत मौजूद थे. पदाधिकारियों ने कांटा बाबुओं को समय पर ड्यूटी आने व सीसीएल के नियमों के तहत कार्य करने, किसी लोभ,लालच व दबाव में काम नहीं करने की बात कही. साथ ही कांटा अवैध लेन-देन नहीं करने को कहा. किसी तरह अवैध लेन-देन में शामिल होने की सूचना मिलती है,
तो कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी. समय-समय पर प्रबंधन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने को कहा. इस अवसर पर कांटा संचालक एस कुमार,मनोज महतो,विजय राय, अमरनाथ सिंह,श्यामसुनदर, इम्तियाज समेत कई उपस्थित थे. मालूम हो कि एसडीपीओ कार्यालय में हुई बैठक में डीओ होल्डरों ने सीसीएल पर प्रति टन 29 रुपये अवैध वसूली करने का आरोप लगाया था.