Advertisement
दोहरा हत्याकांड के बाद सकते में नावाडीह के ग्रामीण, दहशत
पुलिस की छानबीन शुरू चरही : चुरचू प्रखंड के आंगो थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी घनश्याम महतो (35) और हुलास उर्फ श्यामलाल महतो की हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है. जिस तरह से घनश्याम महतो की हत्या छाती पर चाकू से हमला कर की गयी है और श्यामलाल की हत्या कर […]
पुलिस की छानबीन शुरू
चरही : चुरचू प्रखंड के आंगो थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी घनश्याम महतो (35) और हुलास उर्फ श्यामलाल महतो की हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है. जिस तरह से घनश्याम महतो की हत्या छाती पर चाकू से हमला कर की गयी है और श्यामलाल की हत्या कर शव को महुआ के पेड़ से टांग दिया गया, इस घटना से लोग सकते में हैं.
ग्रामीणों में इस बात की चर्चा देर शाम तक थी कि वे कौन लोग थे, जो बोलेरो से श्यामलाल उर्फ हुलास महतो के घर पहुंचे थे और थाना जाने की बात कह उसे ले गये. पुलिस की छानबीन में प्रथम दृष्टया यह आशंका जतायी जा रही है कि हत्या से पहले या हत्या के बाद अपराधियों ने वहां पर शराब का सेवन किया था, क्योंकि घटनास्थल से शराब की खाली बोतल व ग्लास मिली है.
परिजनों रो रोकर हालत गंभीर
घटना के बाद मृतकों के परिजनों का हाल बुरा है. घनश्याम महतो की पत्नी, बच्चा व हुलास महतो की पत्नी प्रमीला देवी व परिजनों की स्थिति गंभीर है. घटना के बाद दोनों परिवार के लोग सहमे हुए हैं.
हुलास तीन भाइयों में सबसे छोटा था और हाइवा वाहन का संचालन करता था. इसके अलावा टॉवर कंपनियों में दोनों मजदूरों को भेजने का काम करते थे. ग्रामीणों के अनुसार दोनों में कभी भी किसी तरह का विवाद नहीं हुआ. 28 मार्च की शाम तक दोनों साथ थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement