Advertisement
शांति व सौहार्द के साथ मनायें पर्व
बड़कागांव : बादम पंचायत भवन में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक का संचालन मुखिया दीपक दास ने किया. बैठक में डीसी रविशंकर शुक्ला ने कहा कि दोनों समुदाय रामनवमी पर्व मिल कर मनायें. दिखावे के लिए गले नहीं, बल्कि दिल से दिल मिला कर त्योहार को संपन्न करायें. […]
बड़कागांव : बादम पंचायत भवन में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक का संचालन मुखिया दीपक दास ने किया.
बैठक में डीसी रविशंकर शुक्ला ने कहा कि दोनों समुदाय रामनवमी पर्व मिल कर मनायें. दिखावे के लिए गले नहीं, बल्कि दिल से दिल मिला कर त्योहार को संपन्न करायें. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. उन्होंने मोतरा रोड, जोराकाठ रोड व बादम पुस्तकालय निर्माण की घोषणा की. पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने कहा कि रामभक्त बन कर रामनवमी को मनायें. बादम में मोतरा-अंबाजीत जुलूस के लिए विशेष बैठक रखी गयी थी.
बैठक में बादम, महुगांईकला, गोंदलपूरा एवं हरली पंचायत के पंचायत जनप्रतिधि, अखाड़ों के लाइसेंसधारी, पूजा समिति के पदाधिकारी एवं प्रबुद्ध लोग शामिल हुए. मौके पर एसडीपीओ केके महतो, इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह, अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह, बीडीओ अलका कुमारी, थाना प्रभारी अकील अहमद, सांसद प्रतिनिधि नरेश साव, अशोक सिंह, जगदेव महतो, बीगल चौधरी, महेंद्र महतो, दीपक दास, शुक्रउल्ला खान, जगदेव महतो, अशोक सिंह, गोपीनाथ सिंह, ज्ञानी महतो, वसीम अकरम, शहनाज खान, दानिश, सेवानिवृत्त शिक्षक महेंद्रनाथ पांडेय, नूर हसन, कुलेश्वर महतो, वासुदेव यादव, फागुन गोप, ज्ञानेश्वर शर्मा, शेख अब्दुल्ला, मुरारी सिंह, जीवन सिंह, सदर मोकीतुला, महेश महतो, गौतम वर्मा, इंद्रदेव राम, रोशन कुमार आदि उपस्थित थे. बैठक के बाद डीसी रविशंकर शुक्ला एवं एसपी अनीश गुप्ता ने महुदी गांव का दौरा किया. दोनों पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से शांति बनाये रखने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement