Advertisement
70 करोड़ का वार्षिक बजट पारित
फुटपाथ दुकानदारों के लिए बनेगा वेंडिंग जोन 46 करोड़ योजना को मिली कार्य स्वीकृति अन्नदा चौक पालिका मार्केट की बंदोबस्ती जमीन रद्द हजारीबाग : नगर निगम बोर्ड की बैठक में सोमवार को वर्ष 2018-19 के लिये 70 करोड़ का वित्तीय बजट पारित किया गया. वहीं 14वें वित्त योजना से होनेवाले कार्य के लिये करीब 46 […]
फुटपाथ दुकानदारों के लिए बनेगा वेंडिंग जोन
46 करोड़ योजना को मिली कार्य स्वीकृति
अन्नदा चौक पालिका मार्केट की बंदोबस्ती जमीन रद्द
हजारीबाग : नगर निगम बोर्ड की बैठक में सोमवार को वर्ष 2018-19 के लिये 70 करोड़ का वित्तीय बजट पारित किया गया. वहीं 14वें वित्त योजना से होनेवाले कार्य के लिये करीब 46 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी.
इस योजना के तहत फुटपाथ दुकानदारों के लिये वेंडिंग जोन, वार्ड विकास कार्य, पार्क, महिला आश्रम गृह समेत अन्य महत्वपूर्ण योजना शामिल हैं. बैठक में 16 एजेंडा शामिल था. बोर्ड ने सर्वसम्मति से 10 एजेंडों को ही स्वीकृति दी. इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के 407 अयोग्य लाभुकों के साथ पर योग्य लाभुकों का चयन करने, 11 स्थानों पर वेंडिंग जोन बनाने, सरकारी बस स्टैंड की नीलामी समेत अन्य एजेंडा शामिल है.
व्यक्तिगत संबंधी छह एजेंडे को रद्द कर दिये गये. इसमें टाउन हॉल के समीप पालिका मार्केट के पास खाली जमीन की गलत तरीके से बंदोबस्ती प्रतीम राम राइका के नाम कर दी गयी थी. जिसे बोर्ड रद्द कर दिया है. वहीं खिरगांव में निगम की दुकानों का किराया वृद्धि स्थगित, सब्जी बाजार स्टॉल आठ की लीज बंदोबस्ती, सुनीता गुप्ता के आवेदन पर किराया माफी, मो. इसरायल, गाड़ीखाना के सरोज लहरी के आवेदन को स्थगित कर देना शामिल है.
बैठक में अध्यक्ष अंजलि कुमारी, उपाध्यक्ष आनंद देव,कार्यपालक पदाधिकारी, आशीष कुमार, जेइ संजय सिंह, वार्ड पार्षद दीप रंजन, सुदीप्ता चटर्जी, सुनीता देवी, मनोरमा देवी, गजाला परवीन, मोना देवी, प्रफुल्ला, पार्वती, नीलिमा अनंत, सुमित्रा देवी, पंकज गुप्ता, विजय प्रसाद, मो. नसीम समेत कई वार्ड पार्षद शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement