Advertisement
हजारीबाग : बाराती गाड़ी पलटी, दो की मौत व चार घायल
हजारीबाग के चलकुशा प्रखंड क्षेत्र के केंदुआ गांव के पास बाराती गाड़ी पलट गयी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार घायल हो गये. मृतक लोकन साव (22 वर्ष) और मेघलाल साव (28 वर्ष) बरही थाना क्षेत्र के डपोक गांव के रहनेवाले थे. घायल चार भी इसी गांव के रहनेवाले हैं. […]
हजारीबाग के चलकुशा प्रखंड क्षेत्र के केंदुआ गांव के पास बाराती गाड़ी पलट गयी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार घायल हो गये. मृतक लोकन साव (22 वर्ष) और मेघलाल साव (28 वर्ष) बरही थाना क्षेत्र के डपोक गांव के रहनेवाले थे. घायल चार भी इसी गांव के रहनेवाले हैं.
मंगलवार को बरही के डपोक गांव से चलकुशा के सलैयडीह ग्राम निवासी नागो साव के घर बारात आयी थी. शादी के बाद बुधवार की सुबह बाराती जब पिकअप वैन से डपोक गांव लौटने लगे तो केन्दुआ-जमसोती पथ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया. इससे गाड़ी पलट गयी और दोनों दब गये. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement