हजारीबाग : बिजली बिल अब डाकघरों में जमा होगा. इससे बिजली उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में सुविधा होगी. उपभोक्ता अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन से युक्त निकटतम डाकघरों में बिजली बिल जमा कर सकते हैं. इसके लिए झारखंड विद्युत वितरण निगम व भारतीय डाक विभाग के बीच अनुबंध हुआ है.
Advertisement
अब डाकघरों में जमा होगा बिजली बिल
हजारीबाग : बिजली बिल अब डाकघरों में जमा होगा. इससे बिजली उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में सुविधा होगी. उपभोक्ता अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन से युक्त निकटतम डाकघरों में बिजली बिल जमा कर सकते हैं. इसके लिए झारखंड विद्युत वितरण निगम व भारतीय डाक विभाग के बीच अनुबंध हुआ है. इस सुविधा के लिए बिजली […]
इस सुविधा के लिए बिजली विभाग डाक विभाग को कमीशन के तौर पर निश्चित राशि भुगतान करेगा.
इन डाकघरों में जमा होगा बिजली बिल: प्रधान डाकघर हजारीबाग, कोर्रा उप डाकघर, पेठियाटांड़ हजारीबाग उप डाकघर, बाड़म बाजार उप डाकघर, कॉलेज मोड़ उप डाकघर, बड़ा बाजार उप डाकघर, डिस्ट्रिक बोर्ड चौक उप डाकघर, रिफोरमेटरी उप डाकघर, विवि परिसर उप डाकघर, दारू उप डाकघर, विष्णुगढ़ उप डाकघर, बरही उप डाकघर, बड़कागांव उप डाकघर, बरकट्ठा उप डाकघर, इचाक उप डाकघर, पदमा उप डाकघर का नाम शामिल हैं.
इसके अलावा मिशन कार्यालय तीन एटीपी मशीन, हीराबाग, विधायक आवास के बगल में, लोहसिंघना पावर स्टेशन में लगी एटीपी मशीन में बिजली बिल जमा किया जा सकता है. बिलिंग एजेंसी भी उपभोक्ताओं से ई-वैलेट के माध्यम से बिल ले रही है. इस संबंध में अधीक्षण अभियंता पीके श्रीवास्तव ने बताया कि हजारीबाग जिले में करीब एक लाख बिजली उपभोक्ता हैं. पहले उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए हजारीबाग और विभिन्न सब डिवीजन में आना पड़ता था. विभाग ने उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए यह व्यवस्था की है, जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मिल सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement