10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फसल का नुकसान, किसानों ने दी आत्मदाह की चेतावनी

हजारीबाग : जिले के सदर प्रखंड के मोरांगी पौता गांव में कोनार नदी के बांध तोड़ देने से किसानों के लाखों रुपये का फसल बर्बाद हो गये. स्थानीय लोगों के अनुसार बगैर किसी सूचना के ही वन विभाग के लोगों ने बांध को काट दिया, जिससे पानी बह गया. पानी के साथ किसानों के सिंचाई […]

हजारीबाग : जिले के सदर प्रखंड के मोरांगी पौता गांव में कोनार नदी के बांध तोड़ देने से किसानों के लाखों रुपये का फसल बर्बाद हो गये. स्थानीय लोगों के अनुसार बगैर किसी सूचना के ही वन विभाग के लोगों ने बांध को काट दिया, जिससे पानी बह गया. पानी के साथ किसानों के सिंचाई में इस्तेमाल मशीन, पाइप समेत अन्य सामान भी बह गये. किसानों के अनुसार लगभग 50 से 70 एकड़ जमीन पर उन्होंने टमाटर की खेती लगायी है. खेती के लिए जमीन तैयार कर दाना डाल दिया गया. पौधे उगने की स्थिति में थे.

इसी बीच सबकुछ बर्बाद हो गया.

किसानों ने लगायी गुहार: इधर, घटना के बाद किसानों का प्रतिनिधिमंडल सदर विधायक मनीष जायसवाल से मिला और वन विभाग कार्रवाई की शिकायत की. किसानों ने कहा कि वे कर्ज लेकर खेती करते हैं. फसल नुकसान होने से कर्ज चुकता नहीं कर पायेंगे. परिवार समेत आत्मदाह करने की स्थिति हो गयी है. किसानों ने डीसी रविशंकर शुक्ला एवं अन्य अधिकारियों से भी फरियाद लगायी है. किसान उमेश महतो, राजेंद्र महतो, अशोक कुमार, बसंत कुमार, छेदी महतो, महेंद्र, वीरेंद्र, उगेश्वर साव समेत सभी किसानों ने हर जगह लिखित शिकायत की है.
विधायक ने आरसीसीएफ से की शिकायत: सदर विधायक मनीष जायसवाल प्रभावित किसानों को लेकर बुधवार को आरसीसीएफ संजीव कुमार से मिले. विधायक ने कहा कि वन विभाग के कर्मियों पर कार्रवाई की जाये. किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया गया है. विधायक ने पीसीसीएफ को भी बांध तोड़ने की घटना की जानकारी दी. पीसीसीएफ ने निर्देश दिया कि शीघ्र ही वन विभाग बांध को बनायेगा. आरसीसीएफ ने विधायक को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही किसानों को पानी उपलब्ध करायी जायेगी. विधायक के साथ मोरांगी मुखिया चौधरी प्रसाद साहू, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार समेत कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें