Advertisement
डीसी के निर्देश के बाद एसडीओ ने की कार्रवाई
कार्यालय से 32 ट्रांसफार्मर समेत एबी स्वीच व बिजली का केबुल जब्त हजारीबाग : बिजली विभाग के संवेदक एमएस जय मां भद्रकाली कंस्ट्रक्शन के कार्यालय व स्टोर में बुधवार की शाम एसडीओ आदित्य रंजन के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापामारी में एलआरडीसी शब्बीर अहमद, कार्यपालक दंडाधिकारी दीपमाला भी शामिल थे. छापामारी में संवेदक के […]
कार्यालय से 32 ट्रांसफार्मर समेत एबी स्वीच व बिजली का केबुल जब्त
हजारीबाग : बिजली विभाग के संवेदक एमएस जय मां भद्रकाली कंस्ट्रक्शन के कार्यालय व स्टोर में बुधवार की शाम एसडीओ आदित्य रंजन के नेतृत्व में छापेमारी की गयी.
छापामारी में एलआरडीसी शब्बीर अहमद, कार्यपालक दंडाधिकारी दीपमाला भी शामिल थे. छापामारी में संवेदक के स्टोर से 32 ट्रांसफारमर, 11 एबी स्वीच, चार बंडल बिजली के केबल, 2009 इंश्युलेटर वी क्रॉस, अर्थिंग पाइप, तीन ड्रम ट्रांसफारमर तेल सहित काफी मात्रा में बिजली के सामान जब्त किये गये. कार्यालय से कई कंपनियों की खाली रसीद भी जब्त की गयी. संवेदक के कार्यालय व स्टोर को जांच के लिए सील कर दिया गया. प्रशासन मामले की छानबीन कर रही है.
क्या है मामला: डीसी रविशंकर शुक्ला को गुप्त सूचना मिली थी कि जय मां भद्रकाली कंस्ट्रकशन कंपनी में गलत तरीके से ट्रांसफारमर व बिजली के सामान स्टोर किये गये हैं. सूचना के बाद डीसी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी. एसडीओ आदित्य रंजन ने बताया कि संवेदक के पास इतनी मात्रा में ट्रांसफारमर, बिजली के सामान कहां से आया है, इसकी जांच की जा रही है.
जांच के बाद गलत पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इधर, संवेदक प्रकाश राम ने बताया कि वर्कशॉप में ट्रांसफारमर रिपेयरिंग का काम होता है. इसके अलावा एआरडीआरपी के ट्रांसफारमर हैं. सभी केबल व बिजली के सामान झारखंड राज्य विद्युत निगम के हैं. संवेदक होने के नाते विभाग ने यह सामान काम करने के लिए उपलब्ध कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement