19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटपाथ पर बनेंगी 800 दुकानें

पहल. जल्द ही बदल जायेगा हजारीबाग शहर का स्वरूप हजारीबाग : हजारीबाग के मेन रोड स्थित इंद्रपुरी सिनेमा चौक से रेलवे स्टेशन के बीच फुटपाथ दुकानदारों के लिए दुकानों का निर्माण होगा. खिरगांव टैक्सी स्टैंड के पास 800 दुकानों को बनाने की स्वीकृति दे दी गयी है. यह जानकारी सदर एसडीओ आदित्य रंजन ने दी. […]

पहल. जल्द ही बदल जायेगा हजारीबाग शहर का स्वरूप
हजारीबाग : हजारीबाग के मेन रोड स्थित इंद्रपुरी सिनेमा चौक से रेलवे स्टेशन के बीच फुटपाथ दुकानदारों के लिए दुकानों का निर्माण होगा. खिरगांव टैक्सी स्टैंड के पास 800 दुकानों को बनाने की स्वीकृति दे दी गयी है. यह जानकारी सदर एसडीओ आदित्य रंजन ने दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली में फुटपाथ हाट दुकानों की तरह छह-चार फीट की दुकानें होगी. जमीन का लेआउट एवं अन्य कार्य शुरू कर दिये गये हैं.
हाइवा ट्रकों का रूट बदला: बड़कागांव से आनेवाले सभी भारी वाहनों का रूट बदल दिया गया है. नरसिंह स्थान से प्रवेश कर नमन विद्या मंदिर स्कूल होते हुए एनएच-33 में निकलेगा.
इसके बाद वाहन गंतव्य की ओर बढ़ेंगे. एसडीओ ने गुरुवार को नरसिंह स्थान मार्ग में किये गये अतिक्रमण को हटाया. वहीं कई दुकानों व चहारदीवारी को तोड़ कर सड़क चौड़ी की गयी. अतिक्रमण हटने के बाद यह मार्ग चालू हो जायेगा. ज्ञात हो कि भारी वाहनों के शहर में प्रवेश के कारण दुर्घटनाएं हुई है और कई लोगों की जान भी गयी है.
डंपिंग यार्ड में पौधरोपण का काम शुरू: कूद डंपिंग यार्ड को पार्क में बदलने का काम गुरुवार को शुरू किया गया. एसडीओ के नेतृत्व में चार हजार वर्गफीट में पौधारोपण होगा. करीब एक लाख पौधा लगाने से पूरा क्षेत्र हरा-भरा हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें