Advertisement
पुनर्वास नीति में संशोधन पर सहमति
विस्थापितों ने की सीसीएल अफसरों के साथ बैठक चरही : रैयत विस्थापित मोर्चा के प्रतिनिधियों के साथ सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस, रांची में कोल इंडिया प्रबंधन के साथ उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक में कोल इंडिया की ओर से महाप्रबंधक उदय प्रकाश, जीएम पीआइआरपी भट्टाचार्य, रश्मि शर्मा, राय जी शामिल थे. वहीं रैविमो की ओर से […]
विस्थापितों ने की सीसीएल अफसरों के साथ बैठक
चरही : रैयत विस्थापित मोर्चा के प्रतिनिधियों के साथ सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस, रांची में कोल इंडिया प्रबंधन के साथ उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक में कोल इंडिया की ओर से महाप्रबंधक उदय प्रकाश, जीएम पीआइआरपी भट्टाचार्य, रश्मि शर्मा, राय जी शामिल थे.
वहीं रैविमो की ओर से केंद्रीय अध्यक्ष फागू बेसरा, महासचिव सैनाथ गंझू आदि शामिल हुए. बैठक में विस्थापितों द्वारा नीतिगत मांगों पर चर्चा की गयी. मोर्चा द्वारा कोल इंडिया के पुर्नवास नीति-2012 में संशोधन के लिए छह प्रस्ताव एवं सुझाव कोल इंडिया को दिये गये.
मांगों में विस्थापितों को 25 डिसमिल भू-भाग में निर्मित पक्का मकान आवंटन कर पुर्नवासित करने, नियोजन में दो एकड़ का सीमा समाप्त कर एक एकड़ में नौकरी, जमीन के एवज में प्राप्त नौकरी में पीपीएफ दर, सेवानिवृत्ति या असमय मृत्यु होने पर आश्रितों को नौकरी, नौकरी के एवज में एकमुश्त राशि 75 लाख रुपये देने या मासिक 35 हजार रुपये सर्विस लाइफ तक देने, खुली बहाली में विस्थापितों को शत प्रतिशत प्राथमिकता देने समेत अन्य मांगे रखी गयी.
मोर्चा की ओर से रैविमो के केंद्रीय अध्यक्ष फागू बेसरा, महासचिव सैनाथ गंझू, उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन, राजकुमार महतो, जोधेश्वर सिंह भोक्ता, विजय हेंब्रोम, बसंत महतो, रामचंद्र वर्मा, बैजनाथ महतो, अल्लाउद्दीन मियां, परमेश्वर गंझू, पन्नलाल मुर्मू, हीरालाल मुर्मू, सानू मदन सोरेन, परमेश्वर सिंह भोक्ता, हाजी अताउल्लाह, बलराम महतो, सूरज मुंडा, परमेश्वर गंझू, जयनारायण महतो, रामचंद्र गंझू, वनवारी सिंह भोक्ता, रमेश सोरेन, प्रभु गंझू, सुरेंद्र गंझू, गुड्डू मांझी व मुरारी गंझू आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement